पटना : भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें जदयू के पूर्व विधायक ललन पासवान ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है. ललन पासवान अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, बीजेपी के सांसद सुशील कुमार मोदी सहित कई नेता भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- 'BJP धोखेबाज पार्टी उसने JDU की पीठ में छुरा घोंपा..' नीतीश के भाजपा प्रेम वाले बयान पर ललन सिंह की सफाई
''जनता दल यूनाइटेड की नैया को ललन सिंह ने डूबा दिया है. एक तरह से लालू यादव के यहां गिरवी रख दिया है, जिस समता पार्टी का गठन हम लोगों ने मिलकर किया था, जिस उद्देश्य से किया था, उस उद्देश्य को पूरी तरह से समाप्त करने का काम ललन सिंह ने किया है. यही कारण है कि हम जनता दल यूनाइटेड छोड़कर आज भारतीय जनता पार्टी के साथ आ गए हैं.'' - ललन पासवान, बीजेपी में शामिल पूर्व जेडीयू विधायक
'लालू के यहां गिरवी रख दी जेडीयू' : ललन पासवान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो अति पिछड़ों को आगे बढ़ने का काम कर रही है. सबका साथ, सबका विकास करने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. वहीं, मिलन समारोह में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी एक बार फिर से राष्ट्रीय जनता दल पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद के लोगों ने अपने घर के लोगों को ही सिर्फ आरक्षण देने का काम किया है.
''लालू यादव ने सबसे पहले राबड़ी देवी को आरक्षण देकर के मुख्यमंत्री बनाया, उसके बाद अपनी बेटी मीसा भारती को आरक्षण देकर राज्यसभा भेजा. उसके बाद अपने पुत्र तेजस्वी यादव को आरक्षण देकर के उपमुख्यमंत्री बनाने का काम किया. सबसे अंतिम में अपने पुत्र तेज प्रताप यादव को भी आरक्षण देकर मंत्री बनाया है. निश्चित तौर पर राष्ट्रीय जनता दल परिवार बाद की पार्टी है.''- सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी में ऐसा कुछ नहीं होता है. सम्राट चौधरी ने कहा कि जब भी पिछड़ों के आरक्षण की बात आई तो हमारी पार्टी ने आगे बढ़कर उसका समर्थन किया है. उन्होंने जदयू से आए पूर्व विधायक ललन पासवान का स्वागत किया और कहा कि ललन पासवान को भारतीय जनता पार्टी के साथ आने से हमारी पार्टी काफी मजबूत हुई है. उनके आने का फायदा हमारे पार्टी को मिलेगा.