पटना: खगौल के न्यू कॉलोनी में चोरों ने रेलवे कर्मचारी के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी उस वक्त हुई जब रेलवे कर्मी ड्यूटी पर गया हुआ था. आए दिन जिले में चोरी की वारदात सामने आती रही है. दिन दहाड़े हुई चोरों की हरकत से पुलिस व्यवस्था पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं.
रेलवे कर्मचारी के घर चोरी
रेलवे कर्मी का नाम विशाल भारती है और वो दानापुर रेलवे अस्पताल में कार्यकरत है. उसने बताया कि जब वो शाम 4 बजे ड्यूटी से वापस लौटा तो घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा हुआ था. आलमारी का ताला टूटा हुआ था. चोर 45 हजार रुपए कैश और लगभग 3 लाख रुपए के गहने, टीवी और जरूरी कागजात लेकर चंपत हो चुके थे.
जांच में जुटी पुलिस
कर्मचारी की शिकायत पर खगौल थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस मामले में आरपीएफ पुलिस भी साथ-साथ जांच कर रही ह ै.