पटना सिटी: राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के सर्वाहनपुर गांव मे एक मकान और खलिहान में अचानक आग लग गयी. जिससे मकान का सारा सामान और खलिहान में रखा गेहूं जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें: पटना सिटी स्टेशन पर हादसा, ट्रेन की टक्कर से एक शख्स की मौत
अचानक लगी आग
जानकारी के अनुसार फतुहा थाना क्षेत्र के सर्वाहनपुर निवासी रणविजय प्रसाद घर में अचानक आग लग गयी. आग की लपट देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल इसकी जानकारी प्रशासन को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. वहीं, पीड़ित का कहना की इस घटना में तकरीबन डेढ़ लाख का सामान जला है.
आग लगने से जली फसल
वहीं, दूसरी ओर खलिहान में आग लग गयी. जिससे खलिहान की सारी फसल जल गयी. पीड़ित किसान राम प्रवेश ने बताया कि गेहूं की फसल में आग किसी ने लगायी है. हालांकि पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है.