पटना: केंद्रीय श्रमिक संगठन के आवाहन पर राजधानी में श्रमिक संगठनों ने देश में लगातार हो रहे निजीकरण के खिलाफ निजीकरण विरोध दिवस के रूप में प्रदर्शन किया. पटना के अदालतगंज में श्रमिक संगठनों ने सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
काफी समस्याओं का सामना
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार लगातार देश में निजीकरण कर रही है. सरकार की ओर से रेल, कोयला, बिजली, बैंक, बीमा बीएसएनएल और हवाई अड्डा को निजी कंपनियों के हाथों बेच दिया गया. जिससे मजदूरों और कार्य करने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना.
निजीकरण को खत्म करे सरकार
श्रमिक संगठनों ने कहा कि हम अपने प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से मांग करते हैं कि सरकार निजीकरण को जल्द से जल्द खत्म करें. अन्यथा हम रेल के पटरी पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे. हमें अपनी जान भी देनी पड़े तो, दे देंगे लेकिन अब निजीकरण नहीं होने देंगे.