पटनाः मनेर थाना क्षेत्र के श्रीनगर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और थाने ले आई. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.
राष्ट्रीय मार्ग 30 पर हुई मौत
जिले के मनेर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय मार्ग 30 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक मजदूर की पहचान बैजू पासवान के बेटे मोती पासवान के रूप में हुई है. जो मनेर थाना क्षेत्र के सादिकपुर के भीखाबांध का रहने वाला है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में कोरोना अलर्ट: निगरानी में रखे गए 278 संदिग्ध
दानापुर में करता था मजदूरी
बताया जाता है कि मजदूर रोज की तरह मजदूरी करने दानापुर गया था. सोमवार को भी मजदूरी करके देर शाम घर लौट रहा था, इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल दानापुर भेज दिया.