पटना: केरल से आई कुटुंबश्री संस्था गरीबी उन्मूलन (Kutumbshree For Poor Ellimination In Patna) पर काम करने के लिए गांव-गांव में पीआर-सीबीओ अभिसरण परियोजना पर काम कर रही है. जिसके लिए मसौढ़ी के रेवां पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गांव के लोगों को आजीविका मिशन के तहत एनआरएलएम और मनरेगा के तहत गरीब परिवारों की आजीविका के अवसर बढ़ाने का मौका दे रही है. इसके साथ ही मनरेगा में अधिकार आधारित दृष्टिकोण वाले गरीबों को जागरूक किया गया.
ये भी पढें- केरल की कुटुम्बश्री संस्था और जीविका दीदीयों के समन्वय से स्मार्ट बनेगा गांव, मसौढ़ी में कार्यशाला का आयोजन
आजीविका चलाने की सीख: यहां कुटुंबश्री एनआरओ, केरल की अगुवाई में ग्राम पंचायत रेवां के कुल 8 ग्राम संगठनों को सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया. जिसमें गांव गरीबी उन्मूलन परियोजना को ग्राम पंचायत विकास परियोजना के साथ मिलकर काम करने की बात कही गई. इस मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों के साथ अन्य लोगों ने अपनी अपनी राय दी है. जिसमें शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर प्रमुख स्थान दिया गया है. इसके साथ ही मिलकर सुधार करने की बात कही गई है. यहां पर आये हुए गांव के लोगों को आजीविका के अवसर बढ़ाने के लिए कई योजनाओं की जानकारी दी गई. इसके साथ ही लोगों में जन जागरूकता अभियान चलाने की बात कही गई.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कुटुंबश्री केरल एनआरओ के शीजा गोपीदास ने किया. इनके साथ ही कार्यक्रम का संचालन कचहरी के सरपंच संतोष कुमार अनमोल ने किया. वहीं इस कार्यक्रम में रेवा पंचायत मुखिया रामकृपाल यादव, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ेंः मसौढ़ी में किसानों ने बीज ग्राम योजना के प्रशिक्षण कार्यशाला में लिया हिस्सा