पटना: बिहार में बदमाश कितने बेखौफ हैं, इसका सबूत एक बार फिर पटना में सामने आया है. यहां कंकड़बाग इलाके में इंडिकैश के एटीएम को शातिर चोरों ने उखाड़ लिया (atm stolen from Patna) और स्कॉर्पियों में लादकर फरार हो गए. बताया जाता है कि एटीएम में 3 लाख कैश था. वारदात के पीछे हरियाणा के कुरैशी गैंग (kuraishi gang of haryana) का हाथ बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- ये बिहार है..! दिन में डाले गए लाखों रुपये, रात में पूरी ATM ही उखाड़ ले गए अपराधी
एटीएम उखाड़ने वाले गिरोह का आतंक: पटना के साथ-साथ बिहार के कई हिस्सों में इन दिनों एटीएम चोरी की घटनाएं काफी बढ़ती जा रहीं हैं. इसी कड़ी में राजधानी के कंकड़बाग थाना क्षेत्र से भी अपराधी एटीएम उखाड़ ले गए. पुलिस लगातार इनकी तलाश में जुटी है. लेकिन ये पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहे हैं. अगर देखा जाए तो एटीएम गिरोह के द्वारा अभी तक लगभग करोड़ों रुपए की चोरी हो चुकी है.
स्कॉर्पियो से एटीएम उखाड़कर ले गए अपराधी: बता दें कि राजधानी पटना के कंकड़बाग के अशोक नगर रोड नंबर-14 से आरएमएस कॉलोनी में स्थित इंडिकैश एटीएम को उखाड़कर स्कॉर्पियो में लेकर कर फरार हो गए थे. पुलिस दर्जनों भर एटीएम को सीसीटीवी को खंगाल चुकी है. घटनास्थल से करीब 10 किलोमीटर तक फुटेज देखा गया जिसमें स्कार्पियो सवार शातिर भागते देखे गए. तकनीकी टीम भी इस पर लगातार काम कर रही है. छानबीन में पता चला है कि साथी तकरीबन रात के 1: 58 मिनट पर एटीएम पर पहुंचे थे. वहीं 1:38 पर थाने की गश्ती वैन भी वहां से जायजा लेकर गुजरी थी.
5 मिनट में ही ले उड़े पूरा एटीएम: माना जा रहा है कि शातिर अपराधी पुलिस के जाने के बाद वहां आए और 5 मिनट के भीतर एटीएम उखाड़ कर चलते बने. पुलिस की मानें तो एटीएम में कैमरे नहीं थे और न ही अलार्म सिस्टम था. ATM मामूली नट बोल्ट पर ही कसा हुआ था. जिसे आसानी से शातिर लेकर चलते बने. देखा जाए तो लगातार एटीएम चोरी की घटनाएं बढ़ रहीं हैं. पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है.
''लगातार पुलिस शातिरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. बदमाशों के बारे में भी पता किया जा रहा है. हालांकि अभी ज्यादा कुछ ज्यादा पता नहीं चल पाया है. लेकिन पुलिस के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही एटीएम चोर गिरोह का पर्दाफाश करेंगे.''- रविशंकर प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष, कंकड़बाग
2018 से पटना में वारदात: दरअसल, पटना के कंकड़बाग में एटीएम उखाड़ने के पीछे पुलिस को हरियाणा के कुरैशी गैंग पर शक इसलिए है, क्योंकि ये गैंग पटना में पिछले कई सालों से इस तरह के कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. जिसमें करोड़ों रुपये की चोरी हो चुकी है. 2018 में इसी तरह की एटीएम उखाड़ने की वारदात सामने आई थी.
ये भी पढ़ें- हाजीपुर: चोरों ने 16 लाख 59 हजार रुपयों से भरा ATM मशीन चुराया, वारदात CCTV में कैद