पटना: बिहार विधानसभा में गुरुवार को शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने शिक्षा विभाग के बजट पर चर्चा की. इसके बाद उन्होंनें सदन से नियोजित शिक्षकों से हड़ताल तोड़ने की अपील की. इस पूरे मुद्दे पर विपक्ष ने हमला बोला है.
बता दें कि बिहार के चार लाख शिक्षक हड़ताल पर हैं. शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि शिक्षकों को हड़ताल खत्म कर देनी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि उनके हड़ताल के कारण बच्चों के पठन-पाठन ठप हो गया है.
शिक्षकों की चिंता करेगी सरकार
शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि सरकार शिक्षकों की चिंता करती है और आगे भी करेगी. उन्होंने कहा कि जो शिक्षक हड़ताल पर हैं, वह काम पर वापस लौट आएं. उनके हड़ताल पर होने की वजह से मूल्यांकन कार्य प्रभावित हो रहा है. इसलिए वह बिहार हित सोचते हुए काम पर वापस आ जाएं.
RJD का सरकार पर तंज
इस मसले पर आरजेडी प्रवक्ता और नेता विजय प्रकाश ने कहा कि नीतीश सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि आज तक विधायकों को सिंडिकेट में सदस्य तक नहीं बनाया जा सका है.