ETV Bharat / state

मीडिया कर्मियों के लिए PMCH में सोमवार से शुरू होगा कोविड-19 टेस्ट, मिलेगी विशेष सुविधाएं - माइक्रोबायोलॉजी के विभागाध्यक्ष

डॉ. विमल कारक ने बताया कि सोमवार से मीडिया कर्मियों के लिए पीएमसीएच में कोविड-19 का टेस्ट शुरू होने जा रहा है. जिसमें 1 दिन के अंतराल पर मीडिया कर्मियों को बुलाया जाएगा और उनका टेस्ट लिया जाएगा.

डॉ विमल कारक PMCH
डॉ विमल कारक PMCH
author img

By

Published : May 10, 2020, 2:58 PM IST

पटना: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने पीएमसीएच में सोमवार से मीडिया कर्मियों के लिए कोविड-19 टेस्ट कराने की बात कही थी. जिसके बाद से पीएमसीएच में इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस मामले पर पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विमल कारक ने बताया कि माननीय मंत्री के निर्देश के बाद मीडिया कर्मियों के लिए पीएमसीएच के कॉटेज वार्ड को पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है.

मीडिया कर्मियो के लिए कोरोना जांच
डॉ विमल कारक ने बताया कि सोमवार से मीडिया कर्मियों के लिए पीएमसीएच में कोविड-19 का टेस्ट शुरू होने जा रहा है. जिसमें 1 दिन के अंतराल पर मीडिया कर्मियों को बुलाया जाएगा और उनका टेस्ट लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सोमवार के दिन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए रखा गया है. माननीय मंत्री के निर्देश के बाद उन्होंने कार्यालय आदेश भी निकाला है. इस मामले को लेकर पीएमसीएच के डिप्टी सुपरिटेंडेंट को इंचार्ज बनाया है. उन्होंने बताया कि मीडिया कर्मियों के कोविड-19 टेस्ट की स्वास्थ्य मंत्री खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कॉटेज में जितनी अच्छी सुविधाएं अन्य मरीजों को हो सकती हैं उस प्रकार की सभी सुविधाएं मौजूद है. बताते चलें कि कॉटेज वार्ड की हर एक कमरे में टीवी भी मौजूद है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'मीडिया कर्मियों को मिलेगी विशेष सुविधाएं'
डॉ विमल कारक ने बताया कि पीएमसीएच में अन्य मरीजों के लिए भी सुविधाएं काफी अच्छी है. उनकी कोशिश होगी कि कॉटेज वार्ड में जैसे टीवी लगी हुई है. उसके साथ मीडिया कर्मियों को अच्छा खाना मिले, अच्छा नाश्ता मिले. डॉ विमल कारक ने बताया कि जो भी मीडिया कर्मी कोरोना का टेस्ट कराएंगे, उनको अस्पताल के गाइडलाइन के तहत जब तक रिपोर्ट नहीं आता है उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं होगा कि कोविड-19 का टेस्ट देकर चले गए और बाद में रिपोर्ट आए. मीडिया कर्मियों की जांच रिपोर्ट जल्दी आए इसको लेकर माइक्रोबायोलॉजी के विभागाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है. मीडिया कर्मियों के सैंपल को लेने के बाद जल्द से जल्द उसे उसे प्रोसेस में डाल दिया जाएगा. ताकि सुबह का सैंपल का शाम तक रिपोर्ट आ जाए.

पटना: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने पीएमसीएच में सोमवार से मीडिया कर्मियों के लिए कोविड-19 टेस्ट कराने की बात कही थी. जिसके बाद से पीएमसीएच में इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस मामले पर पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विमल कारक ने बताया कि माननीय मंत्री के निर्देश के बाद मीडिया कर्मियों के लिए पीएमसीएच के कॉटेज वार्ड को पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है.

मीडिया कर्मियो के लिए कोरोना जांच
डॉ विमल कारक ने बताया कि सोमवार से मीडिया कर्मियों के लिए पीएमसीएच में कोविड-19 का टेस्ट शुरू होने जा रहा है. जिसमें 1 दिन के अंतराल पर मीडिया कर्मियों को बुलाया जाएगा और उनका टेस्ट लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सोमवार के दिन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए रखा गया है. माननीय मंत्री के निर्देश के बाद उन्होंने कार्यालय आदेश भी निकाला है. इस मामले को लेकर पीएमसीएच के डिप्टी सुपरिटेंडेंट को इंचार्ज बनाया है. उन्होंने बताया कि मीडिया कर्मियों के कोविड-19 टेस्ट की स्वास्थ्य मंत्री खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कॉटेज में जितनी अच्छी सुविधाएं अन्य मरीजों को हो सकती हैं उस प्रकार की सभी सुविधाएं मौजूद है. बताते चलें कि कॉटेज वार्ड की हर एक कमरे में टीवी भी मौजूद है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'मीडिया कर्मियों को मिलेगी विशेष सुविधाएं'
डॉ विमल कारक ने बताया कि पीएमसीएच में अन्य मरीजों के लिए भी सुविधाएं काफी अच्छी है. उनकी कोशिश होगी कि कॉटेज वार्ड में जैसे टीवी लगी हुई है. उसके साथ मीडिया कर्मियों को अच्छा खाना मिले, अच्छा नाश्ता मिले. डॉ विमल कारक ने बताया कि जो भी मीडिया कर्मी कोरोना का टेस्ट कराएंगे, उनको अस्पताल के गाइडलाइन के तहत जब तक रिपोर्ट नहीं आता है उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं होगा कि कोविड-19 का टेस्ट देकर चले गए और बाद में रिपोर्ट आए. मीडिया कर्मियों की जांच रिपोर्ट जल्दी आए इसको लेकर माइक्रोबायोलॉजी के विभागाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है. मीडिया कर्मियों के सैंपल को लेने के बाद जल्द से जल्द उसे उसे प्रोसेस में डाल दिया जाएगा. ताकि सुबह का सैंपल का शाम तक रिपोर्ट आ जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.