ETV Bharat / state

कटिहार का 'कोढ़ा गैंग' झारखंड में हुआ सक्रिय, धरपकड़ में जुटी पुलिस - एजी मोड़ में हुई लूट

कोढ़ा गैंग के नाम से चर्चित इस गिरोह के आतंक के बाद पुलिस हरकत में है. हालांकि, बिहार में बीते दिनों इस गैंग की कोई खबर सामने नहीं आई है.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 9:06 PM IST

पटना/रांची: कटिहार का कुख्यात कोढ़ा गैंग एक बार फिर से सक्रिय दिखाई दे रहा है. दरअसल, झारखंड के रांची में पुलिस को इस गैंग के आपराधिक गतिविधियों के सबूत मिले हैं. डोरंडा और चान्हो में हुई छिनतई में कोढ़ा गैंग के सदस्यों के हाथ बताए जा रहे हैं. इस गिरोह ने 6 महीने पहले रांची में छिनतई की वारदातों को अंजाम दिया था. तब से पुलिस इनकी धरपकड़ में जुटी हुई है.

कोढ़ा गैंग के नाम से चर्चित इस गिरोह के आतंक के बाद पुलिस हरकत में है. रांची पुलिस स्पीड बाइक पर फोकस कर चेकिंग कर रही है. शुक्रवार को रांची के डोरंडा के एजी मोड़ में हुई लूट की घटना में कोढ़ा गैंग की पहचान की गई है. पुलिस सूत्रों की मानें तो कोढ़ा गैंग ने स्थानीय अपराधी की मदद से झपटमारी की घटना को अंजाम दिया था. जिस बाइक का इस्तेमाल हुआ है, वो एक लोकल अपराधी की थी. हालांकि पुलिस संबंधित अपराधी का पता लगा रही है, ताकि कोढ़ा गैंग कनेक्शन का पता लगाते हुए दबोचा जा सके. इसके लिए थानों के अलावा पीसीआर और हाइवे पेट्रोल को भी अलर्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें: पटना: आर्मी जवान ने पत्नी और साली को गोली मारने के बाद खुद भी कर लिया सुसाइड

रांची एसएसपी ने बनाई स्पेशल टीम
कोढ़ा गैंग को पकड़ने के लिए रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने विशेष टीम बनाई है. इसमें हटिया एएसपी, सीसीआर डीएसपी, कोतवाली डीएसपी, सिटी डीएसपी, सदर डीएसपी सहित सभी थानेदारों को शामिल करते हुए अपराध गैंग को पकड़ने का निर्देश दिया गया है. पुलिस ने गैंग को पकड़ने के लिए डोरंडा से भागे अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कंट्रोल रूम में लगे कैमरे से उसके भागने वाली रूट को खंगाला है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

बैंक से निकलने वालों को निशाना बनाता है कोढ़ा गैंग
कोढ़ा गैंग से बचने के लिए आम लोगों को भी सतर्क होने की जरूरत है. चूंकि यह गैंग खास कर बैंक के बाहर या कैश लेकर जा रहे लोगों को निशाना बनाता है. इसके अलावा बाइक चोरी, चेन स्नेचिंग और क्लोरोफॉम सुंघाकर लूटपाट करना भी इनका स्टाइल है. हालांकि, बिहार में बीते दिनों इस गैंग की कोई खबर सामने नहीं आई है.

पटना/रांची: कटिहार का कुख्यात कोढ़ा गैंग एक बार फिर से सक्रिय दिखाई दे रहा है. दरअसल, झारखंड के रांची में पुलिस को इस गैंग के आपराधिक गतिविधियों के सबूत मिले हैं. डोरंडा और चान्हो में हुई छिनतई में कोढ़ा गैंग के सदस्यों के हाथ बताए जा रहे हैं. इस गिरोह ने 6 महीने पहले रांची में छिनतई की वारदातों को अंजाम दिया था. तब से पुलिस इनकी धरपकड़ में जुटी हुई है.

कोढ़ा गैंग के नाम से चर्चित इस गिरोह के आतंक के बाद पुलिस हरकत में है. रांची पुलिस स्पीड बाइक पर फोकस कर चेकिंग कर रही है. शुक्रवार को रांची के डोरंडा के एजी मोड़ में हुई लूट की घटना में कोढ़ा गैंग की पहचान की गई है. पुलिस सूत्रों की मानें तो कोढ़ा गैंग ने स्थानीय अपराधी की मदद से झपटमारी की घटना को अंजाम दिया था. जिस बाइक का इस्तेमाल हुआ है, वो एक लोकल अपराधी की थी. हालांकि पुलिस संबंधित अपराधी का पता लगा रही है, ताकि कोढ़ा गैंग कनेक्शन का पता लगाते हुए दबोचा जा सके. इसके लिए थानों के अलावा पीसीआर और हाइवे पेट्रोल को भी अलर्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें: पटना: आर्मी जवान ने पत्नी और साली को गोली मारने के बाद खुद भी कर लिया सुसाइड

रांची एसएसपी ने बनाई स्पेशल टीम
कोढ़ा गैंग को पकड़ने के लिए रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने विशेष टीम बनाई है. इसमें हटिया एएसपी, सीसीआर डीएसपी, कोतवाली डीएसपी, सिटी डीएसपी, सदर डीएसपी सहित सभी थानेदारों को शामिल करते हुए अपराध गैंग को पकड़ने का निर्देश दिया गया है. पुलिस ने गैंग को पकड़ने के लिए डोरंडा से भागे अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कंट्रोल रूम में लगे कैमरे से उसके भागने वाली रूट को खंगाला है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

बैंक से निकलने वालों को निशाना बनाता है कोढ़ा गैंग
कोढ़ा गैंग से बचने के लिए आम लोगों को भी सतर्क होने की जरूरत है. चूंकि यह गैंग खास कर बैंक के बाहर या कैश लेकर जा रहे लोगों को निशाना बनाता है. इसके अलावा बाइक चोरी, चेन स्नेचिंग और क्लोरोफॉम सुंघाकर लूटपाट करना भी इनका स्टाइल है. हालांकि, बिहार में बीते दिनों इस गैंग की कोई खबर सामने नहीं आई है.

Intro:सावधान - कटिहार का 'कोढ़ा गैंग ' राजधानी में फिर हुआ सक्रिय ,स्पेसल टीम को मिला पकड़ने का टास्क

रांची
बिहार के कटिहार का कुख्यात कोढ़ा गैंग एक बार फिर से राजधानी रांची में सक्रिय हो गया है। डोरंडा और चान्हो में हुई छिनतई में इस गिरोह के सदस्यों के हाथ होने के सबूत रांची पुलिस को मिले है।इस गिरोह ने छह माह पहले रांची में छिनतई की वारदातों को अंजाम दे कर पुलिस की नींद हराम कर दी थी।

पुलिस हुई अलर्ट
यह गैंग शहर में आतंक मचाए, इससे पहले रांची पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस ने शहर और बाहर जाने वाली रास्तों पर घेरा बनाया है। विशेष तौर पर स्पीड बाइक पर फोकस कर चेकिंग की जा रही है। शुक्रवार को डोरंडा के एजी मोड़ में हुई लूट की घटना में कोढ़ा गैंग की पहचान की गई है। पुलिस सूत्रों की मानें तो कोढ़ा गैंग ने स्थानीय अपराधी की मदद से झपटमारी की घटना को अंजाम दिया था। जिस एफजेड बाइक का इस्तेमाल हुआ है, वह एक लोकल अपराधी का बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस संबंधित अपराधी का पता लगा रही है, ताकि कोढ़ा गैंग कनेक्शन का पता लगाते हुए दबोचा जा सके। इसके लिए थानों के अलावा पीसीआर और हाइवे पेट्रोल को भी अलर्ट किया गया है।

 स्पेसल टीम बनाई 
 कोढ़ा गैंग को पकडऩे के लिए एसएसपी अनीश गुप्ता ने विशेष टीम बनाई है। इसमें हटिया एएसपी, सीसीआर डीएसपी, कोतवाली डीएसपी, सिटी डीएसपी, सदर डीएसपी सहित सभी थानेदारों को शामिल करते हुए अपराध गैंग को पकडऩे का निर्देश दिया गया है। पुलिस ने गैंग को पकडऩे के लिए डोरंडा से भागे अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए कंट्रोल रूम में लगे कैमरे से उसके भागने वाली रूट को खंगाला है।


बैंक से निकलने वालों को निशाना बनाता है कोढ़ा गैंग

कोढ़ा गैंग से बचने के लिए आम लोगों को भी सतर्क होने की जरूरत है। चूंकि यह गैंग खास कर बैंक के बाहर या कैश लेकर जा रहे लोगों को निशाना बनाता है। इसके अलावा बाइक चोरी, चेन स्नेचिंग और क्लोरोफॉम सुंघाकर लूटपाट करना भी इनका स्टाइल है। ये बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा नामक जगह के निवासी हैं। इस गैंग का सरगना राकेश ग्वाला बताया जाता है। वह पश्चिम बंगाल में पनाह लिए हुए है। इस गैंग की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसके सदस्य हाइस्पीड बाइक की सवारी करते हैं और लूट और छिनतई की घटना को बिना हथियार अंजाम देते हैं। रांची पुलिस ने वर्ष 2017 में पांच अपराधियों को पकड़ा था। रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने आम लोगों को इस गिरोह से अलर्ट रहने को कहा है साथ ही अगर कोई संदिग्ध पीछा करते हुए दिखाई दे दे तुरंत हंड्रेड डायल पर सूचना देने का भी आग्रह किया है।

बाइट - अनीश गुप्ता ,एसएसपी रांची
हाल की घटनाएं

29 नवंबर को एजी ऑफिस परिसर स्थित एसबीआई बैंक से रुपये निकालकर जा रही महिला कर्मी पालहो कुजूर से डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग झपट लिया गया। इस मामले में कोढ़ा गैंग के अपराधियों के शामिल रहने की आशंका है।


28 नवंबर को चान्हो में मांडर की वार्ड सदस्य प्रतिमा देवी से साढ़े चार लाख रुपये झपट लिया गया था। इसमें लोकल अपराधियों के होने की आशंका है, हालांकि पुलिस कोढ़ा गैंग कनेक्शन भी खंगाल रही है।


नवंबर महीने में ही अरगोड़ा इलाके में एक झपटमारी की कोशिश हुई थी, इस घटना को भी कोढ़ा गैंग से जोड़कर जांच की जा रही Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.