पटनाः दिनेश लाल यादव का जन्म 2 फरवरी 1979 को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में हुआ था लेकिन उनका बचपन कोलकाता में बीता. जहां से उन्होंने अपनी पढ़ाई भी पूरी की. निरहुआ के नाम से मशहुर दिनेश लाल यादव ने अपना करियर बतौर गायक शुरू किया और आज वो भोजपुरी के जाने-माने कलाकारों में से एक हैं. 2006 में उन्होंने 'हमको ऐसा वैसा न समझना' से एक्टिंग डेब्यू भी किया. 2006 में आई फिल्म 'चलत मुसाफिर मोह लियो रे' और 2008 में आई फिल्म 'निरहुआ रिक्शावाला' ने उनको रातों रात मशहूर कर दिया. वह, निरहुआ नंबर 1, निरहुआ चलल लंदन, निरहुआ हिंदुस्तानी समेत 50 से अधिक फिल्में कर चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः Bhojpuri Film Award 2023: निरहुआ और प्रदीप चिंटू को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड, आम्रपाली दुबे ने भी मारी बाजी
कोलकाता से पूरी की ग्रेजुएशन की पढ़ाईः निरहुआ एक बेहद गरीब किसान परिवार से आते हैं. रोजी-रोटी के लिए निरहुआ के पिता अपने दो बेटों के साथ कोलकाता चले गए. जहां वे तीनों मिलकर दिहाड़ी मजदूरी करते थे. काम के साथ-साथ निरहुआ ने कोलकाता से ही अपना ग्रेजुएशन भी पूरा किया. पढ़ाई के बाद निरहुआ 2001 में गांव वापस आए और संगीत की ट्रेनिंग लेनी शुरू की. निरहुआ ने शुरूआती दिनों में स्टेज शो करके अपने करियर की शुरूआत की. फिर उनका का एलबम आया 'निरहुआ सटल रहे' जिससे उनका नाम 'निरहुआ' ही पड़ गया. लोग उन्हें इसी नाम से जानने लगे.
2006 में मिली पहली सफलताः इसके बाद साल 2006 में दिनेश लाल यादव ने भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर दस्तक दी. उनकी पहली भोजपुरी फिल्म 'चलत मुसाफिर मोह लिया रे' है. इस फिल्म के बाद दिनेश लाल यादव फिर कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. निरहुआ का शरूआती जीवन गरीबी में गुजरा था एक समय ऐसा था जब उनके पास साइकिल तक नहीं थी, आज उनेक पास एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां हैं. दिनेश लाल यादव का नाम कभी पाखी हेगड़े तो कभी आम्रपाली दुबे के साथ जुड़ा लेकिन दिनेश लाल यादव ने इसको दोस्ती का नाम देकर लोगों का मुंह बंद कर दिया.
2012 में बिग बॉस शो का हिस्सा बनेः साल 2017 में आई भोजपुरी फिल्म वार्डर, मोकामा 0 किलोमीटर और निरहुआ हिंदुस्तानी जैसी कई सिल्वर जुबली फिल्में है, जो सिनेमा हॉल में धूम मचा चुकी हैं. निरहुआ 2012 में बिग बॉस शो का हिस्सा बने थे. बिग बॉस में आने के बाद निरहुआ की पापुलैरिटी और बढ़ गई. वह कई देशभक्ति फिल्में भी कर चुके हैं. निरहुआ की फिल्म 'पटना से पाकिस्तान' और 'बार्डर' भोजपुरी सिनेमा की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. निरहुआ इस वक्त भोजपुरी इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं.
आम्रपाली दुबे से प्रेम की है चर्चाः एक्टिंग और संगीत की दुनिया में कदम रखने से पहले उनकी शादी हो चुकी थी. उनकी पत्नी का नाम मंशा देवी है. वो अपने दो बेटे और बेटी के साथ मुंबई में रहती हैं. निरहुआ का नाम आम्रपाली दुबे के साथ खूब जुड़ा. यहां तक की दोनों की शादी की अफवाहें भी फैलीं. दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे को आई लव यू भी कहते नजर आते हैं. आपको बता दें कि दोनों ने एक साथ 25 से अधिक फिल्में की हैं और सभी सुपरहिट रही हैं.