ETV Bharat / state

पटना: किसान संगठन ने मांगों को लेकर पालीगंज में किया बैठक

किसान संगठन ने बिहार सरकार के खिलाफ किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय के कृषक भवन प्रांगण में अनुमंडलीय किसानों के साथ बैठक किया.

author img

By

Published : Oct 3, 2019, 4:23 AM IST

किसान संगठन ने मांगों को लेकर किया बैठक

पटना: पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय के कृषक भवन प्रांगण में अनुमंडलीय किसानों की ओर से बैठक किया गया. बैठक में काफी संख्या में जुटकर किसानों ने अपनी समस्याओं को किसान नेताओं के सामने रखा.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आयोजित बैठक का शुरुआत किया गया. वहीं, सोन नहर के आधुनिकीकरण सहित किसानों की अन्य ज्वलंत समस्याओं को लेकर बैठक आहूत किया गया.

krishak bhavan paliganj patna
बैठक में किसानों को सम्बोधित करते किसान नेता

'किसान चौपाल आयोजन का लिया निर्णय'
बिहार प्रदेश किसान संगठन के संयोजक डॉ. श्यामनन्दन शर्मा ने बताया की सभी 6 जिलों को धान का कटोरा कहा जाता है. वहीं, जर्जर सोन नहर से किसानों को सही मात्रा में पानी नहीं पहुंचने पर किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साथ ही उन्होंने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से सरकार के किसान विरोधी रवैये के खिलाफ 25 अक्टूबर को पालीगंज कृषक भवन के प्रांगण में किसान चौपाल के आयोजन का निर्णय लिया गया है.

किसान संगठन ने मांगों को लेकर पालीगंज में किया बैठक

सोन नहर के आधुनिकीकरण की मांग
बैठक में किसान नेता डॉ. श्यामनन्दन शर्मा, भाकपा माले के कृपानारायण सिंह, भाकपा माले सचिव अनवर हुसैन, फॉरवर्ड ब्लॉक सचिव टीएन आजाद सहित कई अन्य किसान नेताओं ने किसानों को सम्बोधित किया. वहीं, बैठक में किसान नेताओं ने सरकार से ब्रिटिश काल के सोन नहर को आधुनिकीकरण कर नहर में निचले छोर तक पानी पहुंचाकर किसानों की समस्याओं को दूर करने का मांग भी किया.

dr. shyamnandan sharma
डॉ. श्यामनन्दन शर्मा, संयोजक, बिहार प्रदेश किसान संगठन

पटना: पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय के कृषक भवन प्रांगण में अनुमंडलीय किसानों की ओर से बैठक किया गया. बैठक में काफी संख्या में जुटकर किसानों ने अपनी समस्याओं को किसान नेताओं के सामने रखा.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आयोजित बैठक का शुरुआत किया गया. वहीं, सोन नहर के आधुनिकीकरण सहित किसानों की अन्य ज्वलंत समस्याओं को लेकर बैठक आहूत किया गया.

krishak bhavan paliganj patna
बैठक में किसानों को सम्बोधित करते किसान नेता

'किसान चौपाल आयोजन का लिया निर्णय'
बिहार प्रदेश किसान संगठन के संयोजक डॉ. श्यामनन्दन शर्मा ने बताया की सभी 6 जिलों को धान का कटोरा कहा जाता है. वहीं, जर्जर सोन नहर से किसानों को सही मात्रा में पानी नहीं पहुंचने पर किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साथ ही उन्होंने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से सरकार के किसान विरोधी रवैये के खिलाफ 25 अक्टूबर को पालीगंज कृषक भवन के प्रांगण में किसान चौपाल के आयोजन का निर्णय लिया गया है.

किसान संगठन ने मांगों को लेकर पालीगंज में किया बैठक

सोन नहर के आधुनिकीकरण की मांग
बैठक में किसान नेता डॉ. श्यामनन्दन शर्मा, भाकपा माले के कृपानारायण सिंह, भाकपा माले सचिव अनवर हुसैन, फॉरवर्ड ब्लॉक सचिव टीएन आजाद सहित कई अन्य किसान नेताओं ने किसानों को सम्बोधित किया. वहीं, बैठक में किसान नेताओं ने सरकार से ब्रिटिश काल के सोन नहर को आधुनिकीकरण कर नहर में निचले छोर तक पानी पहुंचाकर किसानों की समस्याओं को दूर करने का मांग भी किया.

dr. shyamnandan sharma
डॉ. श्यामनन्दन शर्मा, संयोजक, बिहार प्रदेश किसान संगठन
Intro:खेत खेती किसान बचाओ कदवन में डैम बनाओ ,
सोन नहर का आधुनिकीकरण कराओ निचले छोर तक पानी पहुँचाओ,
किसानों को समस्या में विहार सरकार के उदासीनता के खिलाफ संघर्ष का एलान ।


Body:पटना के पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय के कृषक भवन के प्रांगण में अनुमंडल के किसानों की बैठक किया गया ,बैठक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आदर पूर्वक माल्यार्पण किया गया ,वही सोन नहर के आधुनिकीकरण सहित किसानों की ज्वलन्त समस्या को लेकर बैठक आहूत किया गया ।
बैठक में काफी संख्या में किसानों ने जुट कर अपनी अपनी समस्या को किसान नेताओं के सामने व्यक्त किया,
विहार प्रदेश किसान संगठन के संयोजक डॉ श्यामनन्दन शर्मा विहार प्रदेश भाकपा माले के कृपानारायण सिंह माले के सचिव का अनवर हुसैन फॉरवड़ ब्लॉक के सचिव टी एन आजाद सहित कई किसान नेताओ ने किसानों को सम्बोधित किया ,वही सरकार से मांग किया कि ब्रिटिश काल के बने सोन नहर को जल्द से जल्द आधुनिकीकरण कर निचले छोर तक किसानों को नहर में पानी पहुचाने को सुनिश्चित करो ।
वही किसान नेता श्यामनन्दन शर्मा ने बताया की सोन नहर से 6 जिलों के किसानों को पानी मुहैया किया जाता है जिसमे बक्सर रोहतास गया अरवल भोजपुर सहित पटना के किसानों को मुहैया किया जाता है , सरकार के विडम्बना ही कहा जयगा कि किसानों के आर्थिक स्थिति में सुधार को लेकर केंद्र की सरकार हो या राज्य सरकार रोड मैप सहित कई योजनाओं को किसानों के लाभ के लिए लागू किया गया है ,लेकिन जब खेत मे पानी ही नही मिलेगा तो किसानों की आमदनी में बृद्धि कैसे होगा ,।
वही किसान नेता कृपानारायण सिंह ने सरकार को चेतावनी दिया कि अगर किसानों के मांग पर गम्भीरता पूर्वक सरकार विचार नही करती है तो हम किसानों के साथ आंदोलन करने को बाध्य हो जायेगे ,।
पटना जिला कृषक संघ के अध्यक्ष वाल्मीकि शर्मा ने सरकार के खिलाफ संघर्ष करने के तैयारी को लेकर 25 अक्टूबर को किसान चौपाल आयोजन का निर्णय लिया है जिसमे बक्सर रोहतास भोजपुर गया अरवल पटना जिले के काफ़ी संख्या में किसान के पहुचने का प्रचार के माध्यम से अपील किया जयगा ।


Conclusion: किसान नेता डॉ श्यामनन्दन शर्मा ने बताया की सभी 6 जिले को धान के कटोरा कहा जाता है ,वही जर्जर सोन नहर से किसानों को निचले स्तर तक पानी नही पहुचने से फसल के उपज में ख़फ़ी कमी होती है ,बैठक में सर्व समति से सरकार के किसान विरोधी रवैये के खिलाफ 25 अक्टूबर को पालीगंज कृषक भवन के प्रांगण में किसान चौपाल का आयोजन का निर्णय लिया गया है ।
बाइट
1 विहार प्रदेश किसान संगठन संयोजक (डॉ श्यामनन्दन शर्मा)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.