पटनाः अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले शुक्रवार को पुनपुन में किसान महासम्मेलन का आयोजन किया गया. जहां पटना जिला के कई प्रखंडों के किसान शामिल हुए. सम्मेलन की अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य सचिव उमेश सिंह ने किया. सभा को संबोधित करते हुए किसानों से कहा कि एक बार फिर से खाद सुरक्षा को लेकर पूरे देश में आंदोलन चलाने की तैयारी करना है. इसके अलावा केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ भी आंदोलन होगा.
इसे भी पढ़ेंः Patna News: अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले बैठक का आयोजन, पुनपुन नहर परियोजना को बंद कराने को लेकर बनी रणनीति
भूख का सौदा करना चाह रहेः किसान महासभा के नेता ने कहा कि अभी पूरे देश में कृषि के घाटे में होने के चलते 80% लोग जन वितरण प्रणाली के माध्यम से सस्ते अनाज पर निर्भर है. असल में कॉर्पोरेट घराने के लोग हमारी भूख का सौदा करना चाह रहे हैं. इसलिए हमें खाद सुरक्षा के मामले को प्रमुखता से उठाना होगा. उसे आंदोलन का रूप देना होगा इसके अलावा नहर सिंचाई योजना को लेकर जगह-जगह पर बांध और सिंचाई करने की मांग करेंगे.
"सरकार इन दिनों सरकारी योजना के नाम पर हमारी खेतों की लूट कर रही है. इसका पुरजोर तरीके से विरोध करना होगा. साथ ही एमएसपी तय करते हुए सरकारी खरीद की कानूनी गारंटी के संघर्ष को तेज करना होगा"- उमेश सिंह, राज्य सचिव, अखिल भारतीय किसान महासभा
आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही: पुनपुन में आयोजित अखिल भारतीय किसान महासभा के तहत किसानों को सम्मेलन करते हुए खाद सुरक्षा, सिंचाई और कृषि संकट के खिलाफ आंदोलन का रुख तैयार कर रहे हैं सम्मेलन में कमलेश कुमार, सुधांशु राम, उमेश सिंह, शंकर प्रसाद, नागा मुखिया आदि शामिल रहे. किसान महा सम्मेलन के जरिए एक बार फिर से देशभर में खाद्य सुरक्षा, कृषि संकट और सिंचाई योजना को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है.