पटना: विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई है. एनडीए चुनाव की तैयारी वर्चुअल रैली और वर्चुअल सम्मेलन के जरिए कर रहा है. वहीं, राजद और कांग्रेस लगातार सरकार के खिलाफ पोस्टर लगा रहे हैं. बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस ने पटना के कई चौक-चौराहों पर 3 पोस्टर लगाए हैं. जिनमें उन्होंने 30 वर्ष पूर्व कांग्रेस का आधुनिक बिहार और केंद्र सरकार और नीतीश कुमार के 30 साल के बिहार को दर्शाया है.
'प्रदेश सरकार से 6 सवाल'
अपने दूसरे पोस्टर में कांग्रेस ने लिखा है कि 'वोट मांगने विधानसभा के जब आओगे बिहार मोदी आप से 6 वर्ष के वादे के 6 प्रश्न पूछेगा बिहार'. पोस्टर में उन्होंने कुल 6 सवालों को दर्ज किया है. जिनका पीएम मोदी से जवाब मांगा गया है. वहीं, अपने तीसरे पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस में लिखा है कि बिहार सरकार का कहना है कि 'बाहर से बाहर रोजगार कर रहे लोग बिहार में लौट कर अपराध करेंगे'.
तीसरे पोस्टर में कुछ यूं हैं सवाल
बिहार का बेटा घर वापस आए तो वह अपराधी कैसे ? पलायन के लिए क्या जिम्मेदार नहीं हैं नीतीश कुमार? बता दें कि बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस ने पूरे पटना में पोस्टर लगाकर डबल इंजन की सरकार से सवाल किया है. साथ ही कांग्रेस ने अपने पोस्टर में यह भी दर्शाया है कि किस तरीके से 30 वर्षों में नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी ने मिलकर बिहार को बर्बाद कर दिया. बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग सभी चौपट हो गए हैं और बिहार को बर्बाद कर दिया गया है.