पटना(मसौढ़ी): राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में 17 वर्षीय किशोरी का अपहरण (Kidnapping in Masaurhi) हुआ है. वह बीते रविवार को मसौढ़ी नगर अपने घर से गांधी मैदान स्थित एक कोचिंग में पढ़ने गयी थी. जिसके बाद से वह गायब है. किशोरी के परिजन काफी देर तक किशोरी के लौटने का इंतजार करत रहे, जब वह नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू की गयी. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. थक हारकर किशोरी के पिता ने पुलिस थाने पहुंचकर मामले की लिखित शिकायक की.
यह भी पढ़ें: बगहा में शादी की नीयत से नाबालिग लड़की का अपहरण, आरोपी और उसकी मां फरार
नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी: पीड़िता के पिता ने धनरूआ थाना क्षेत्र के कोसुत गांव के टोला सुदरंचक निवासी सोहराई ठाकुर के पुत्र नीरज कुमार, उसके भाई चून्न कुमार और शत्रुधन राम के पुत्र संदीप कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मसौढ़ी थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि पुलिस आगे की कारवाई कर रही है. युवती मसौढ़ी के गांधी मैदान के पास इंटरमीडिएट की कोचिंग करती है. लेकिन रविवार को जब वह कोचिंग गयी तो लौटकर वापस नहीं आई.
यह भी पढ़ें: आरा में स्वर्ण व्यवसायी का अपहरण, पूरे शहर में दहशत का माहौल
कोचिंस संचालक से की गयी पूछताछ: किशोरी के परिजनों का यह भी आरोप है कि जब कोचिंग संचालक से पूछताछ की गयी तो उसने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. उनका कहना है कि उन्हें जानकारी मिली है कि नीरज कुमार अपने सहयोगी संदीप और अपने भाई चुन्नु के सहयोग से किशोरी का अपहरण कर लिया है. इधर, पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.