पटना: राजधानी पटना में भोजपुरी को इनरीच करने के उद्देश्य से सारेगामा हम भोजपुरी नाइट की लॉन्चिंग (Launch of Saregama Hum Bhojpuri Night) की गई. जिसमें सारेगामा के एमडी विक्रम मेहरा मौजूद रहे और इसकी लॉन्चिंग भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने की. इस मौके पर भोजपुरी की दिग्गज एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और गायक अभिनेता अरविंद अकेला उर्फ कल्लू भी मौजूद रहे. सारेगामा हम भोजपुरी नाइट के लॉन्चिंग के उद्देश्य पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रम मेहरा ने बताया कि आज यूट्यूब में टॉप 10 ट्रेंडिंग गानों में भोजपुरी के कई गाने रहते हैं, लेकिन आज भी बिहार और यूपी के बाहर अन्य प्रदेशों में पब में डिस्को में पार्टी फंक्शन में हिंदी और पंजाबी गाने बजते हैं. जबकि भोजपुरी गानों में जो बीट होती है वह किसी को भी थिरकने पर मजबूर कर देती है, इनमें काफी एनर्जी होती है.
पढ़ें-Bhojpuri Songs : 'शादी हो या पब, झिझक क्यों.. दिल खोलकर बजाएं भोजपुरी गाने'- एक्ट्रेस अक्षरा सिंह
पार्टीज में बजाया जाए भोजपुरी सॉन्ग: वहीं इस मौके पर खेसारी लाल यादव ने कहा कि हमारी भाषा भोजपुरी बहुत ही बेजोर भाषा है और सब मिलकर काम करें तो इसकी और उन्नति होगी. उन्होंने कहा कि सारेगामा हम भोजपुरी नाइट का उद्देश्य है कि हम युवा जो बिहार से बाहर रह रहे हैं, वह किसी पार्टी फंक्शन में अपने भोजपुरी गाने को भी बजाने की डिमांड करें. भोजपुरी में अब बड़े-बड़े इन्वेस्टमेंट भी हो रहे हैं और भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग विदेशों में भी हो रही है. उन्होंने कहा कि भोजपुरी में जहां लोग अश्लीलता की बात करते हैं तो सबसे पहले हमें अपनी भोजपुरी भाषा को गंदा बोलना बंद करना होगा.
सॉन्ग्स में अश्लीलता पर खेसारी का जवाब: भोजपुरी में अश्लीलता के सवाल पर खेसारी लाल यादव ने कहा कि भोजपुरी गानों में अश्लीलता है, तो जरूरी है कि जिस तरह फिल्मों के लिए सेंसर बोर्ड है उसी प्रकार गानों के लिए भी सेंसर बोर्ड का गठन किया जाए. यह सरकार का दायित्व बनता है. उन्होंने कहा कि भोजपुरी में अश्लील गाने बनते हैं इसका दायित्व दर्शकों और श्रोताओं पर है. लोग ऐसे अश्लील गानों को इंटरटेन करना बंद कर देंगे और अगर इस पर बेवजह की चर्चा करना बंद कर देंगे तो उन्हें पब्लिसिटी नहीं मिलेगी. लोगों को ऐसे अश्लील सॉन्ग गाने वाले की वीडियो को लाइक और कमेंट करना बंद करना होगा जिससे लोग समझ जाएंगे कि ऐसे गाने नहीं चलेंगे और लोगों को अच्छा कंटेंट देना पड़ेगा. इंडस्ट्री कितनी भी साफ सुथरा हो जाए लेकिन 1-2 अश्लील गाने वाले रहेंगे और हर इंडस्ट्री में ऐसे हैं और उन्हें इग्नोर करना होगा.
कला संस्कृति मंत्री ने दिया आश्वासन: बिहार में फिल्म पॉलिसी के सवाल पर उन्होंने बताया कि लोग फिल्मों की शूटिंग करने के लिए लंदन जाते हैं और वह लंदन अपने बदौलत नहीं बल्कि डायरेक्टर प्रोड्यूसर के डिमांड पर उनके खर्चे पर जाते हैं. इसकी वजह है कि उन्हें वहां पर सब्सिडी मिलती है. फिल्म अगर अच्छी नहीं चली तो सब्सिडी से भरपाई हो जाती है. बिहार में फिल्म नीति को लेकर कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र राय से बातचीत हुई है और उन्होंने तमाम पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की है. जिस पर उन्हें आश्वासन मिला है कि अप्रैल के बाद से सब कुछ ठीक हो जाएगा और जो नई फिल्म नीति आएगी उसमें तमाम शंकाओं को दूर किया जाएगा.
"मैंने कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र राय से यह अपील की है कि प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिए सब्सिडी दिया जाए और शूटिंग के लिए पर्याप्त माहौल उपलब्ध कराया जाए. ऐसा ना हो की शूटिंग चल रही है और एक्टर टेक ले रहा है इसी बीच लोगों की भीड़ में से कोई उंगली करके कुछ अलग इशारे बाजी करे. फिल्म निर्माण के लिए जो कुछ भी जरूरी संसाधन होते हैं वह भी प्रदेश के बाजारों में उपलब्ध हो और अगर ऐसा होगा है तो सबसे पहले वह बिहार में फिल्म निर्माण का काम शुरू करेंगे. वह अपनी फिल्मों की शूटिंग बिहार में करेंगे जिसमें सैकड़ों स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. प्रदेश में जब फिल्मों की शूटिंग होने लगेगी तो यहां के सैकड़ों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा. जिससे पलायन करने वालों की संख्या में कमी आएगी."- खेसारी लाल यादव, एक्टर