ETV Bharat / state

खेसारी से छीनकर सुदीक्षा ने खुद चढ़ाई शराब, पीकर बोली- 'बुताई दs नs आग', वायरल हो रहा VIDEO - खेसारी लाल यादव भोजपुरी गाना

खेसारी लाल यादव और सुदीक्षा झा एक वीडियो सॉन्ग रिलीज के साथ ही गर्दा मचा रहा है. इस गाना (Bhojpuri Latest News) को अब तक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे अब तक 43 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. ये गाना खेसारी और प्रियंका सिंह की फिल्म 'राजा की आएगी बारात' का है.

भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस सुदीक्षा झा
भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस सुदीक्षा झा
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 11:06 AM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटनाः खेसारी लाल यादव (Bhojpuri Actor Khesari Lal Yadav) का जलवा ऐसा कि यूट्यूब पर इनके कई गाने 100 मिलियन क्लब में शामिल हैं और इस साल यूट्यूब की टॉप लिस्ट में खेसारी लाल यादव के 2 गानों ने अपनी जगह बनाई. अब खेसारी और प्रियंका सिंह की फिल्म 'राजा की आएगी बारात' का एक गाना 'बुताई दs नs आग' (Bhojpuri Song Butai Da Na Aag) इन दिनों धमाल मचा रहा है, इस गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. गाने के वीडियो ने रिलीज के साथ ही गर्दा मचा दिया है.

ये भी पढ़ेंः Video : बर्फीली वादियों में शर्टलेस हुए खेसारी लाल, स्नोफॉल में डांस करते हुए आए नजर

इस जोड़ी ने कई गानों में मचाया हंगामाः इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ सुदीक्षा झा नजर आ रही हैं, ये वही सुदीक्षा झा हैं जिन्होंने खेसारी के साथ कई एलबम के गानों में काम किया और उनकी जोड़ी ने वहां हंगामा मचाया. इस फिल्म में खेसारी, सुदीक्षा के अलावा संयुक्ता रॉय, संजय पांडे, अनूप अरोरा, अमित शुक्ला, दीपक सिन्हा, संजय वर्मा जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म के निर्माता सुरेंद्र प्रसाद और निर्देशक लाल बाबू पंडित हैं.

खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस सुदीक्षा झा
खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस सुदीक्षा झा

एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से रिलीजः गाना 'बुताई दs नs आग' के वीडियो को आप भी एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं, इस वीडियो को रिलीज के बाद से अभी तक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे अब तक 43 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. आपको बता दें कि इस गाने के बोल लाल बाबू पंडित ने लिखे हैं और इसका संगीत ओम झा ने दिया है. इस फिल्म की कहानी, स्क्रीन प्ले और डॉयलॉग मनोज कुशवाहा ने लिखा है.

करोड़ों है खेसारी के चाहने वाले भोजपुरी दर्शकः खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा वर्ल्ड के मेगास्टार अभिनेता और सिंगर जिनकी आवाज और अभिनय दोनों के दीवाने करोड़ों की संख्या में भोजपुरी के दर्शक हैं. इनके कई गाने 100 मिलियन क्लब में शामिल हैं और इस साल यूट्यूब की टॉप लिस्ट में खेसारी लाल यादव के 2 गानों ने अपनी जगह बनाई. आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव का गाना रिलीज के साथ ही हंगामा मचाने लगता है, इसके पीछे की वजह उनका तगड़ा स्टारडम है जो तमाम परेशानियों के बाद उन्होंने हासिल किया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटनाः खेसारी लाल यादव (Bhojpuri Actor Khesari Lal Yadav) का जलवा ऐसा कि यूट्यूब पर इनके कई गाने 100 मिलियन क्लब में शामिल हैं और इस साल यूट्यूब की टॉप लिस्ट में खेसारी लाल यादव के 2 गानों ने अपनी जगह बनाई. अब खेसारी और प्रियंका सिंह की फिल्म 'राजा की आएगी बारात' का एक गाना 'बुताई दs नs आग' (Bhojpuri Song Butai Da Na Aag) इन दिनों धमाल मचा रहा है, इस गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. गाने के वीडियो ने रिलीज के साथ ही गर्दा मचा दिया है.

ये भी पढ़ेंः Video : बर्फीली वादियों में शर्टलेस हुए खेसारी लाल, स्नोफॉल में डांस करते हुए आए नजर

इस जोड़ी ने कई गानों में मचाया हंगामाः इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ सुदीक्षा झा नजर आ रही हैं, ये वही सुदीक्षा झा हैं जिन्होंने खेसारी के साथ कई एलबम के गानों में काम किया और उनकी जोड़ी ने वहां हंगामा मचाया. इस फिल्म में खेसारी, सुदीक्षा के अलावा संयुक्ता रॉय, संजय पांडे, अनूप अरोरा, अमित शुक्ला, दीपक सिन्हा, संजय वर्मा जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म के निर्माता सुरेंद्र प्रसाद और निर्देशक लाल बाबू पंडित हैं.

खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस सुदीक्षा झा
खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस सुदीक्षा झा

एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से रिलीजः गाना 'बुताई दs नs आग' के वीडियो को आप भी एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं, इस वीडियो को रिलीज के बाद से अभी तक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे अब तक 43 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. आपको बता दें कि इस गाने के बोल लाल बाबू पंडित ने लिखे हैं और इसका संगीत ओम झा ने दिया है. इस फिल्म की कहानी, स्क्रीन प्ले और डॉयलॉग मनोज कुशवाहा ने लिखा है.

करोड़ों है खेसारी के चाहने वाले भोजपुरी दर्शकः खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा वर्ल्ड के मेगास्टार अभिनेता और सिंगर जिनकी आवाज और अभिनय दोनों के दीवाने करोड़ों की संख्या में भोजपुरी के दर्शक हैं. इनके कई गाने 100 मिलियन क्लब में शामिल हैं और इस साल यूट्यूब की टॉप लिस्ट में खेसारी लाल यादव के 2 गानों ने अपनी जगह बनाई. आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव का गाना रिलीज के साथ ही हंगामा मचाने लगता है, इसके पीछे की वजह उनका तगड़ा स्टारडम है जो तमाम परेशानियों के बाद उन्होंने हासिल किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.