पटना: भोजपुरी अभिनेता खेसारीलाल यादव की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लिट्टी चोखा' सिनेमाघरों में जल्द ही आएगी, इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. फिल्म के निर्माता प्रदीप के. शर्मा ने बताया कि 'लिट्टी चोखा' सिनेमाघरों में जल्द ही दिखाई जाएगी. तैयारी जोर शोर से चल रही है.
उन्होंने अपनी नई फिल्म 'आशिकी' की भी घोषणा की और कहा कि इसमें फिल्म 'लिट्टी चोखा' वाले स्टार कास्ट को ही दोहराया गया है. उन्होंने कहा कि फिल्म 'आशिकी' का मुहूर्त भी जल्द ही होने वाला है. बता दें कि 'लिट्टी चोखा' का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि यह फिल्म सभी को पसंद आने वाली है.
पढ़ें ये खबर : प्रेम कुमार का सोशल मीडिया अकाउंट हैक, डाला जा रहा आपत्तिजनक कंटेंट
सामजिक मुद्दों पर आधारित है फिल्म
प्रदीप ने कहा, 'हम फिल्म का ट्रेलर भी जल्द जारी करेंगे। इस फिल्म में कई नए प्रतिभावान चेहरे भी नजर आएंगे. इस फिल्म में बिहार और उत्तर प्रदेश के दलित और पिछड़ी जातियों के शोषण को उजागर करने की कोशिश की गई है. यह फिल्म जाति, धर्म और वर्ग में भेदभाव खत्म करने की कोशिश होगी.'
फिल्म में दिखेंगे ये किरदार
सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म 'लिट्टी चोखा' में मुख्य भूमिका में खेसारीलाल यादव, मनोज सिंह टाइगर, पदम सिंह, प्रगति भट्ट, प्रीति सिंह और श्रुति राव मुख्य भूमिका में हैं.