पटना: छठ पर्व का आज दूसरा दिन खरना है. इस मौके पर सीएम आवास में खरना का आयोजन किया. जहां खुद सीएम नीतीश कुमार सभी को खरना का प्रसाद खिलाया. इस विशेष अवसर पर सीएम के साथ बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, जेडीयू नेता श्याम रजक, जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और मंगल पांडेय ने प्रसाद ग्रहण किया.
सीएम ने किया लोगों का स्वागत
इस मौके पर गणमान्य लोगों के साथ-साथ आम लोग भी सीएम आवास पर खरना का प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे. जिनका खुद नीतीश कुमार ने स्वागत किया. आपको बता दें कि इस दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया. चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा कर्मी तैनात रहे.
राबड़ी आवास पर पसरा सन्नाटा
बता दें कि इस बार आरजेडी नेता राबड़ी देवी छठ पर्व नहीं कर रही हैं. जिसको लेकर राबड़ी आवास पर सन्नाटा पसरा रहा. सीएम आवास में छठ होने के कारण जमकर भीड़ लगी रही. गौरतलब है कि खरना के प्रसाद का निमंत्रण सीएम नीतीश कुमार ने अपने कार्यकर्ताओं की सहायता से कई अधिकारियों को दी थी.