पटना: देश में कोरोना का कहर जारी है. 'कोविड-19' संक्रमण बिहार में तेज गति से पांव पसार रहा है. लगातार संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस कारण राज्य में हाई अलर्ट है. राजधानी पटना में भी संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार की देर शाम 2 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद राजधानी में हड़कंप सा मचा हुआ है.
फिलहाल दूकान बंद करने का आदेश
बता दें कि शुक्रवार को भी पटना जिला में 2 मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके बाद से हर तरफ लोग डरे और सहमे हुए हैं. लगातार जिस एरिया में मरीजों की पुष्टि हो रही है स्वास्थ्य विभाग की टीम उस एरिया में अपनी नजर बनाई हुई है. जिला प्रशासन कई इलाकों को सील कर सैनिटाइज भी करवा रहा है.