पटना: बिहार के सियासी गलियारे में घमासान जारी है. विधानसभा चुनाव में हार के बाद लोक जनशक्ति पार्टी में बड़ी टूट की खबर आ रही है. पार्टी के प्रदेश महासचिव केशव सिंह ने अध्यक्ष चिराग पासवान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. जिसको लेकर लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देशानुसार लोजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने पार्टी विरोधी कार्य में संलिप्त होने और अनुशासनहीनता के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से प्राथमिकता सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया गया है.
![प्रेस विज्ञप्ति](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/img-20201204-wa00071_0412newsroom_1607084536_528.jpg)
लोजपा की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी
लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देशानुसार लोजपा बिहार प्रदेश के अध्यक्ष प्रिंस राज ने पार्टी विरोधी कार्य में संलिप्त होने और अनुशासनहीनता के कारण लोजपा के पूर्व प्रदेश महासचिव केशव सिंह को लोक जनशक्ति पार्टी बिहार पटना को तत्काल प्रभाव से प्राथमिकता सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया गया है.
लोजपा के प्रदेश महासचिव केशव सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है. जिसमें उन्होंने 30 जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय और राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों को लेकर नई पार्टी लोजपा (राम विलास पासवान गुट) बनाने का दावा किया गया है.
![केशव सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट डाला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9764433_0111111.jpg)
इसी के साथ, केशव सिंह ने जनवरी 2021 लोक जनशक्ति पार्टी में बड़ी टूट का दावा किया है. अपने फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा- 'आज के पोस्ट पर कुछ लोग मुझे पार्टी से निकलना चाहते हैं. वे सब बधाई के योग्य हैं. लेकिन मेरे मुंह खोलते ही कुछ का नया आशियाना बेऊर जेल हो जाएगा.'
![केशव सिंह ने किया फेसबुक पोस्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9764433_0111.jpg)
चिराग ने सभी कमेटियों को किया भंग
दरअसल, इससे पहले, लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने लोजपा की बिहार प्रदेश की सभी कमेटियों को भंग कर दिया गया है. बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रदेश कार्य समिति समेत सभी प्रकोष्ठों को भंग करने का एलान किया है. इस दौरान चिराग ने कहा था कि, संगठन को नए सिरे से तैयार किया जाएगा. दो महीने के अंदर नई कमेटी की घोषणा की जाएगी.