पटना: राजधानी के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में जदयू की ओर से कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह मनाया गया. इस समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. कार्यक्रम में बिहार सरकार के कई मंत्री, सांसद और विधायक भी पहुंचे. समारोह में पहुंचे मंत्रियों ने सीएम नीतीश कुमार की खूब गुणगान की और बिना नाम लिए आरजेडी पर निशाना साधा.
इस मौके पर विजेंद्र यादव ने जननायक को लेकर कहा कि कर्पूरी ठाकुर महत्वपूर्ण पदों पर रहे. लेकिन कभी उनके खिलाफ उंगली नहीं उठी. वहीं, मंत्री संजय झा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने अति पिछड़ों के लिए जितना काम किया है, बिहार का जब भी इतिहास लिखा जाएगा उसमें इसकी चर्चा होगी. सांसद ललन सिंह ने लालू यादव का नाम लिए बिना ही उनपर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने तो उन्हें कपटी ठाकुर तक कहते रहे. अति पिछड़ों को जो आरक्षण दिया गया उसमें भी घालमेल करने की कोशिश की. लेकिन, नीतीश कुमार ने उनके मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया.
बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील
कर्पूरी ठाकुर की जयंती में राज्यभर से आए जदयू के अति पिछड़ा कार्यकर्ताओं को 2020 चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेने और नीतीश कुमार को एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाने की अपील की गई. बता दें कि कर्पूरी जयंती समारोह का आयोजन ऐसे तो सभी दलों की ओर से किया गया.