ETV Bharat / state

RJD प्रदेश कार्यालय में मनाई गई कर्पूरी जयंती, जननायक को दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रीय जनता दल ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती एक पखवारा के रूप में मनाया जा रहा है. जिसको लेकर प्रदेश कार्यालय में आज से पूरे सात दिन तक सभी जिलों में मनाने का संकल्प लिया है. साथ ही प्रखंड स्तरीय से लेकर पंचायत स्तरीय कार्यक्रम को निर्धारित किया गया. जिसकी शुरुआत प्रदेश कार्यालय से हो गई है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 8:00 PM IST

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 97वीं जयंती राजकीय समारोह के साथ मनाई जा रही है. हर राजनीतिक दल समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाने में लगा हुआ है. इस मौके पर राजद के प्रदेश कार्यालय में कर्पूरी जयंती समारोह का आयोजन किया गया. जहां पर राजद के कई बड़े नेता से लेकर कार्यकर्ता शामिल हुए. सभी नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुये उन्हें श्रद्धांजलि दी.

राजद प्रदेश कार्यालय में मनाई कर्पूरी जयंती
राजद प्रदेश कार्यालय में मनाई कर्पूरी जयंती

केंद्र सरकार पर निशाना
कर्पूरी जयंती के बहाने अब्दुल बारी सिद्दीकी, शिवानंद तिवारी और जगदानंद सिंह ने राज्य और केन्द्र पर हमला करते हुये सभी नेताओं ने कहा कि इस सरकार में हमारे देश का संविधान खतरे में पड़ गया है. ये सरकार भले ही कर्पूरी ठाकुर की जयंती मना रही हो, लेकिन इनके आदर्शों को नहीं मानती है.

जननायक को दी श्रद्धांजलि
जननायक को दी श्रद्धांजलि

कर्पूरी ठाकुर को दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम की शुरुआत से पहले कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. इस दौरान कलाकारों ने नृत्य और संगीत की प्रस्तुति दी गई. राजद के सभी नेताओं ने उनका व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर राष्ट्र और समाज के नवनिर्माण में अहम योगदान दिया है. उनके बताए गए रास्ते पर चलने से ही देश और समाज का सर्वांगीण विकास संभव है. इनके जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है. अपने हक और अधिकार के लिए सभी को आगे आना होगा. तभी देश और समाज का विकास होगा.

जननायक को दी श्रद्धांजलि

''कुछ लोग परम्परा अनुरूप कर्पूरी ठाकुर की जयंती मना रहे हैं, तो कुछ लोग राजनीति के लिए मना रहे हैं और कुछ लोग वोट के लिए मना रहे हैं. वहीं, कुछ लोग अपने दोहरा चरित्र को दिखाने के लिए ही उनकी जयंती मना रहे हैं. कर्पूरी ठाकुर जैसा जननायक नेता यदि कोई हुआ है, तो वह लालू प्रसाद यादव ही हैं. लालू प्रसाद यादव भी गरीबों के हितैषी हैं, लेकिन आज हमारे नेता सरकार की वजह से जेल की सजा काट रहे हैं''- अब्दुल बारी सिद्दीकी, नेता राजद

नेता राजद अब्दुल बारी सिद्दीकी
नेता राजद अब्दुल बारी सिद्दीकी

''केंद्र सरकार भले ही कानून की बात कह रही हो, लेकिन केंद्र सरकार ही संविधान को खत्म करना चाह रही है. जब 2014 में देश के प्रधानमंत्री मोदी बने थे. तो उस समय उन्होंने कहा था कि हर राज्य के सरकार से मिलजुल कर ही देश में कोई कानून बनाएंगे. लेकिन आज वैसा हो नहीं रहा है. केंद्र सरकार ने जो नया कृषि कानून बनाया है, उसका विरोध किसान पिछले दो महीनों से कर रहे हैं. लेकिन प्रधानमंत्री उन किसानों से बात करने की हिमायत भी नहीं समझी हैं''- शिवानंद तिवारी, नेता राजद

नेता राजद शिवानंद तिवारी
नेता राजद शिवानंद तिवारी

''पटना में कर्पूरी जयंती के दिन राजद का भव्य प्रोग्राम होने वाला था, लेकिन कोरोना के नाम पर सरकार द्वारा जगह उपलब्ध नहीं होने के कारण सीमित जगहों पर ही यह कार्यक्रम करना पड़ रहा है. देशभर में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को लेकर सरकार लोगों को डरा और धमका रही है. लेकिन हम सरकार की धमकी से डरने वाले नहीं हैं. हम जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक जाकर कर्पूरी ठाकुर के विचारों को लोगों तक रखेंगे''- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष राजद

राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह
राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह

बता दें कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव थे. लेकिन लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब होने की वजह से उनके इलाज के लिए वह दिल्ली चले गये, जिसकी वजह से वो कार्यक्रम मे भाग नहीं ले सके.

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 97वीं जयंती राजकीय समारोह के साथ मनाई जा रही है. हर राजनीतिक दल समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाने में लगा हुआ है. इस मौके पर राजद के प्रदेश कार्यालय में कर्पूरी जयंती समारोह का आयोजन किया गया. जहां पर राजद के कई बड़े नेता से लेकर कार्यकर्ता शामिल हुए. सभी नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुये उन्हें श्रद्धांजलि दी.

राजद प्रदेश कार्यालय में मनाई कर्पूरी जयंती
राजद प्रदेश कार्यालय में मनाई कर्पूरी जयंती

केंद्र सरकार पर निशाना
कर्पूरी जयंती के बहाने अब्दुल बारी सिद्दीकी, शिवानंद तिवारी और जगदानंद सिंह ने राज्य और केन्द्र पर हमला करते हुये सभी नेताओं ने कहा कि इस सरकार में हमारे देश का संविधान खतरे में पड़ गया है. ये सरकार भले ही कर्पूरी ठाकुर की जयंती मना रही हो, लेकिन इनके आदर्शों को नहीं मानती है.

जननायक को दी श्रद्धांजलि
जननायक को दी श्रद्धांजलि

कर्पूरी ठाकुर को दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम की शुरुआत से पहले कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. इस दौरान कलाकारों ने नृत्य और संगीत की प्रस्तुति दी गई. राजद के सभी नेताओं ने उनका व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर राष्ट्र और समाज के नवनिर्माण में अहम योगदान दिया है. उनके बताए गए रास्ते पर चलने से ही देश और समाज का सर्वांगीण विकास संभव है. इनके जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है. अपने हक और अधिकार के लिए सभी को आगे आना होगा. तभी देश और समाज का विकास होगा.

जननायक को दी श्रद्धांजलि

''कुछ लोग परम्परा अनुरूप कर्पूरी ठाकुर की जयंती मना रहे हैं, तो कुछ लोग राजनीति के लिए मना रहे हैं और कुछ लोग वोट के लिए मना रहे हैं. वहीं, कुछ लोग अपने दोहरा चरित्र को दिखाने के लिए ही उनकी जयंती मना रहे हैं. कर्पूरी ठाकुर जैसा जननायक नेता यदि कोई हुआ है, तो वह लालू प्रसाद यादव ही हैं. लालू प्रसाद यादव भी गरीबों के हितैषी हैं, लेकिन आज हमारे नेता सरकार की वजह से जेल की सजा काट रहे हैं''- अब्दुल बारी सिद्दीकी, नेता राजद

नेता राजद अब्दुल बारी सिद्दीकी
नेता राजद अब्दुल बारी सिद्दीकी

''केंद्र सरकार भले ही कानून की बात कह रही हो, लेकिन केंद्र सरकार ही संविधान को खत्म करना चाह रही है. जब 2014 में देश के प्रधानमंत्री मोदी बने थे. तो उस समय उन्होंने कहा था कि हर राज्य के सरकार से मिलजुल कर ही देश में कोई कानून बनाएंगे. लेकिन आज वैसा हो नहीं रहा है. केंद्र सरकार ने जो नया कृषि कानून बनाया है, उसका विरोध किसान पिछले दो महीनों से कर रहे हैं. लेकिन प्रधानमंत्री उन किसानों से बात करने की हिमायत भी नहीं समझी हैं''- शिवानंद तिवारी, नेता राजद

नेता राजद शिवानंद तिवारी
नेता राजद शिवानंद तिवारी

''पटना में कर्पूरी जयंती के दिन राजद का भव्य प्रोग्राम होने वाला था, लेकिन कोरोना के नाम पर सरकार द्वारा जगह उपलब्ध नहीं होने के कारण सीमित जगहों पर ही यह कार्यक्रम करना पड़ रहा है. देशभर में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को लेकर सरकार लोगों को डरा और धमका रही है. लेकिन हम सरकार की धमकी से डरने वाले नहीं हैं. हम जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक जाकर कर्पूरी ठाकुर के विचारों को लोगों तक रखेंगे''- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष राजद

राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह
राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह

बता दें कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव थे. लेकिन लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब होने की वजह से उनके इलाज के लिए वह दिल्ली चले गये, जिसकी वजह से वो कार्यक्रम मे भाग नहीं ले सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.