पटना: मधुबनी नरसंहार मामले में अब करणी सेना भी कूद चूकी है. करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. साथ ही सरकार को अल्टीमेटम दिया कि अगर सरकार एक सप्ताह के भीतर दोषियों की गिरफ्तारी नहीं करती तो करणी सेना पटना का घेराव करेगी.
पीड़ित परिवार से मुलाकात करने मधुबनी गए थे मकराना
मधुबनी में पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के बाद पटना में मीडिया से मुखातिब होते हुए मकराना ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई करे. उन्होंने कहा कि अगर सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में नाकाम साबित हो होती है या मामले में उदासीन रवैया अपनाती है तो वे पटना का घेराव करेंगे.
'आने वाले समय में पटना को घेरने का काम करेगी करणी सेना. कुछ लोग इस घटना को जातीय रंग देना चाहते हैं. जिसको हम नहीं होने देंगे. ब्राह्मण के दिल में राम होगा तो उन्हें सम्मान मिलेगा. मगर जो ब्राह्मण रावण से जुड़ेगा उसे बीच चौराहे पर फांसी देंगे'.- महिपाल सिंह मकराना, अध्यक्ष, करणी सेना
वहीं, उन्होंने कहा कि जिस राजनेता का नाम मधुबनी हत्याकांड में आ रहा है, उस पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. मकराना ने सरकार को चेताते हुए कहा कि राजपूतों का सब्र और अनुशासन बंधा रहने दें. जिस दिन यह सब्र टूटेगा सरकार के लिए चिंता का विषय बन जाएगा.
पीड़ित परिवार को सरकार दे आर्थिक सहायता
वहीं, प्रेस को संबोधित करते हुए करणी सेना के लोकेंद्र सिंह कालवी ने राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की. उन्होंने कहा कि जो घटना हुई है, वह बहुत ही निंदनीय है. कालवी ने कहा कि समाज के लोग जाति धर्म से ऊपर उठकर पीड़ित परिवार की मदद कर रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील की कि वे अपने स्तर से पीड़ित परिवार को मदद करें.
'सरकार आरोपियों के कॉल डिटेल निकाले, जिससे यह पता चल जाएगा कि अपराधियों ने घटना के बाद किन-किन राजनीतिक नेताओं से बात की थी. एक सप्ताह का समय देते हैं सरकार को, नहीं तो करणी सेना पटना की सड़कों पर उतरेगी'.- लोकेंद्र सिंह कालवी, करणी सेना संस्थापक
बता दें कि होली के दिन मधुबनी जिले के मोहम्मद पुर गांव में एक परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद लगातार सियासत तेज है .हालांकि इन सबके बीच रावण सेना पर लग रहे आरोपों को लेकर सरकार ने 5 लोगों की गिरफ्तारी की है. अब देखने वाली बात होगी कि इस नरसंहार मामले को लेकर करणी सेना जिस नेता की गिरफ्तारी की मांग कर रही है, सरकार उन पर क्या एक्शन लेती है.
यह भी पढ़ें: मधुबनी : उपद्रवी तत्वों ने महमदपुर नरसंहार के आरोपी प्रवीण झा के घर विस्फोट कर लगाई आग
यह भी पढ़ें: पूर्व IPS अमिताभ दास का बड़ा आरोप: मधुबनी नरसंहार का मास्टरमाइंड है बीजेपी विधायक विनोद नारायण झा
यह भी पढ़ें: मधुबनी नरसंहार पर बोले मंत्री रामप्रीत पासवान,"मनुष्य का स्वभाव है कुछ न कुछ तो होगा, इसे कोई नहीं बंद कर सकता"
यह भी पढ़ें: मधुबनी गोलीकांड मामलाः बेनीपट्टी SHO पर गिरी गाज, SP ने किया सस्पेंड
यह भी पढ़ें: मधुबनी : मोहम्मदपुर गोलीकांड के आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरु