पटना: सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने स्वयं पर देशद्रोह का मुकदमा चलाए जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी है. कन्हैया कुमार ने दिल्ली सरकार को सेडिशन केस की परमिशन देने के लिए धन्यवाद कहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये ऐसे मौके पर दिया गया, जिसे सभी को समझ में आ जाए.
कन्हैया कुमार ने कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए ये मुकदमा चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी को मालूम है बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. मेरी पटना में धुंआधार जनसभा हुई. इसके चलते ये षड्यंत्र रचा गया है. उन्होंने कहा मैंने देश के खिलाफ कभी कोई गलत नारेबाजी नहीं की है. उन्होंने स्पीडी ट्रायल चलाने की मांग की.
कन्हैया ने अपने ट्वीट में लिखा कि "दिल्ली सरकार को सेडिशन केस की परमिशन देने के लिए धन्यवाद. दिल्ली पुलिस और सरकारी वकीलों से आग्रह है कि इस केस को अब गंभीरता से लिया जाए, फॉस्ट ट्रैक कोर्ट में स्पीडी ट्रायल हो और टीवी वाली 'आपकी अदालत' की जगह कानून की अदालत में न्याय सुनिश्चित किया जाए. सत्यमेव जयते."
-
दिल्ली सरकार को सेडिशन केस की परमिशन देने के लिए धन्यवाद। दिल्ली पुलिस और सरकारी वक़ीलों से आग्रह है कि इस केस को अब गंभीरता से लिया जाए, फॉस्ट ट्रैक कोर्ट में स्पीडी ट्रायल हो और TV वाली ‘आपकी अदालत’ की जगह क़ानून की अदालत में न्याय सुनिश्चित किया जाए। सत्यमेव जयते।
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) February 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दिल्ली सरकार को सेडिशन केस की परमिशन देने के लिए धन्यवाद। दिल्ली पुलिस और सरकारी वक़ीलों से आग्रह है कि इस केस को अब गंभीरता से लिया जाए, फॉस्ट ट्रैक कोर्ट में स्पीडी ट्रायल हो और TV वाली ‘आपकी अदालत’ की जगह क़ानून की अदालत में न्याय सुनिश्चित किया जाए। सत्यमेव जयते।
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) February 28, 2020दिल्ली सरकार को सेडिशन केस की परमिशन देने के लिए धन्यवाद। दिल्ली पुलिस और सरकारी वक़ीलों से आग्रह है कि इस केस को अब गंभीरता से लिया जाए, फॉस्ट ट्रैक कोर्ट में स्पीडी ट्रायल हो और TV वाली ‘आपकी अदालत’ की जगह क़ानून की अदालत में न्याय सुनिश्चित किया जाए। सत्यमेव जयते।
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) February 28, 2020
कन्हैया का ट्वीट
इस ट्वीट के बाद सीपीआई नेता और जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया ने एक और ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि "सेडिशन केस में फास्ट ट्रैक कोर्ट और त्वरित कार्रवाई की जरुरत इसलिए है ताकि देश को पता चल सके कि कैसे सेडिशन कानून का दुरूपयोग इस पूरे मामले में राजनीतिक लाभ और लोगों को उनके बुनियादी मसलों से भटकाने के लिए किया गया है."
-
सेडिशन केस में फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट और त्वरित कार्रवाई की जरुरत इसलिए है ताकि देश को पता चल सके कि कैसे सेडिशन क़ानून का दुरूपयोग इस पूरे मामले में राजनीतिक लाभ और लोगों को उनके बुनियादी मसलों से भटकाने के लिए किया गया है।
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) February 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सेडिशन केस में फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट और त्वरित कार्रवाई की जरुरत इसलिए है ताकि देश को पता चल सके कि कैसे सेडिशन क़ानून का दुरूपयोग इस पूरे मामले में राजनीतिक लाभ और लोगों को उनके बुनियादी मसलों से भटकाने के लिए किया गया है।
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) February 28, 2020सेडिशन केस में फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट और त्वरित कार्रवाई की जरुरत इसलिए है ताकि देश को पता चल सके कि कैसे सेडिशन क़ानून का दुरूपयोग इस पूरे मामले में राजनीतिक लाभ और लोगों को उनके बुनियादी मसलों से भटकाने के लिए किया गया है।
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) February 28, 2020
कन्हैया पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज
बता दें कि दिल्ली सरकार ने जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ दिल्ली सरकार ने कन्हैया कुमार पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है.