पटना/नई दिल्ली: कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोदी सरकार की ओर से लाए गए बिल का समर्थन किया है. उन्होंने जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन विधेयक को देशहित में बताया है. कांग्रेस नेता के इस समर्थन से पार्टी के अंदर सियासत तेज हो गई है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वह भारतीय संघ में जम्मू और कश्मीर और लद्दाख का पूर्ण विलय करने का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए संवैधानिक प्रक्रिया को पालन किया जाता तो ज्यादा अच्छा होता. पहले सभी से राय लेने के बाद विधेयक को लाया जाता.
पूर्व सांसद सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि , 'मैं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के भारतीय संघ में पूर्ण विलय के कदम का समर्थन करता हूं. अच्छा होता यदि संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा किया गया होता, तब कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता था। तब भी यह हमारे देश के हित में है और मैं इसका समर्थन करता हूं'
-
#जम्मूकश्मीर और #लद्दाख को लेकर उठाए गए कदम और भारत देश मे उनके पूर्ण रूप से एकीकरण का मैं समर्थन करता हूँ। संवैधानिक प्रक्रिया का पूर्ण रूप से पालन किया जाता तो बेहतर होता, साथ ही कोई प्रश्न भी खड़े नही होते। लेकिन ये फैसला राष्ट्र हित मे लिया गया है और मैं इसका समर्थन करता हूँ।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#जम्मूकश्मीर और #लद्दाख को लेकर उठाए गए कदम और भारत देश मे उनके पूर्ण रूप से एकीकरण का मैं समर्थन करता हूँ। संवैधानिक प्रक्रिया का पूर्ण रूप से पालन किया जाता तो बेहतर होता, साथ ही कोई प्रश्न भी खड़े नही होते। लेकिन ये फैसला राष्ट्र हित मे लिया गया है और मैं इसका समर्थन करता हूँ।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 6, 2019#जम्मूकश्मीर और #लद्दाख को लेकर उठाए गए कदम और भारत देश मे उनके पूर्ण रूप से एकीकरण का मैं समर्थन करता हूँ। संवैधानिक प्रक्रिया का पूर्ण रूप से पालन किया जाता तो बेहतर होता, साथ ही कोई प्रश्न भी खड़े नही होते। लेकिन ये फैसला राष्ट्र हित मे लिया गया है और मैं इसका समर्थन करता हूँ।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 6, 2019