पटना: जिले में निगरानी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दिनेश ठाकुर कनिया अभियंता मनरेगा प्रखंड मधुबनी जिला को 55 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथों धर दबोचा है.
यह भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर में अभिषेक अग्रवाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी राजेश महतो गिरफ्तार
बता दें कि विगत दिनों पहले राम बहादुर चौधरी पिता स्वर्गीय शिवनाथ चौधरी ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराया था. जिसकी पुष्टि के बाद यह कार्रवाई की गयी. जिसमें कनिया अभियंता को 55 हजार की रकम बतौर घूस लेते पकड़ा गया है.
यह भी पढ़ें - STF की टीम ने कुख्यात अपराधी गोलू कुमार को किया गिरफ्तार, कई दिनों से थी तलाश
रिश्वत लेते गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन में ₹55000 रिश्वत मांगे जाने का फरमान पाया है. आरोप सही पाए जाने पर विशेष टीम की गठन किया गया. विशेष टीम के द्वारा रात के माध्यम से अभियुक्त दिनेश कुमार ठाकुर को 55 हजार रुपये रिश्वत लेते कोतवाली चौक मधुबनी स्थित आवास से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत माननीय न्यायालय निगरानी मुजफ्फरपुर में उपस्थित किया जाएगा.