पटना: संपूर्ण क्रांति आंदोलन के प्रणेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की आज जयंती है. 11 अक्तूबर 1902 को जेपी का जन्म हुआ था. जयंती पर उन्हें बिहार सहित देश में याद किया जा रहा है. बिहार दौरे पर पहुंचे जेपी नड्डा ने भी जेपी को नमन किया.
बिहार के तमाम राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता कदमकुआं स्थित जेपी आश्रम पहुंचकर में नमन कर रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी को श्रद्धांजलि देने उनके आश्रम पहुंचे. जेपी नड्डा के साथ उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे समेत कई भाजपा के नेता मौजूद रहे. जेपी नड्डा ने जेपी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और अपनी पुरानी यादें ताजा की.
'जेपी के सपनों को सच कर रहे हैं पीएम मोदी'
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि चरखा समिति आश्रम से हमारा पुराना लगाव है और छात्र जीवन से ही हम यहां आते रहे हैं. जेपी के प्रभाव में आकर ही हम लोगों ने शिक्षा में सुधार आंदोलन शुरू किया था. नानाजी देशमुख ने बीजेपी के साथ या मंच साझा किया था और उसके बाद सक्रिय राजनीति से संन्यास लेकर संपूर्ण क्रांति में कूद पड़े थे. जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सही मायने में जेपी के सपनों को सच कर रहे हैं और यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है.
पूरे देश की आवाज थे जयप्रकाश
आज ही के दिन 1902 में जेपी ने सिताबदियारा में जन्म लेकर देश में इतिहास रच दिया. संपूर्ण क्रांति आंदोलन के तहत केंद्र सरकार का तख्ता ही पलट दिया था. जयप्रकाश पूरे देश की आवाज थे. देश में आजादी की लड़ाई से लेकर वर्ष 1977 तक तमाम आंदोलनों की मशाल थामने वाले जयप्रकाश नारायण का नाम देश के ऐसे शख्स के रूप में उभरता है जिन्होंने अपने विचारों, दर्शन तथा व्यक्तित्व से देश की दिशा तय की थी. उनका नाम लेते ही एक साथ उनके बारे में लोगों के मन में कई छवियां उभरती हैं.