पटना : भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं का बिहार दौरा जारी है. गृह मंत्री अमित शाह के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार दौरे पर हैं. जेपी नड्डा स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र की जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. यहां बीजेपी कार्यकार्यकर्ताओं का उत्साह देखते बना. राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में राजवंशी नगर मंदिर के पास किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर से अपने नेता के ऊपर पुष्पवर्षा की.
ये भी पढ़ें : JP Nadda Bihar Visit : बापू सभागार पहुंचे जेपी नड्डा , कैलाशपति मिश्र की जयंती समारोह में करेंगे शिरकत
बुलडोजर पर चढ़कर बरसाए गए फूल : राष्ट्रीय अध्यक्ष के पटना पहुंचने के साथ ही कार्यकर्ताओं का उत्साह सातवें आसमान पर आ गया. कार्यकर्ताओं का हुजूम एयरपोर्ट की ओर उमड़ पड़ा. राजवंशी नगर में किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी. यहां पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के लिए किए गए कार्यों की प्रदर्शनी लगाई गई थी. जैसे ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का काफिला राजवंशी नगर हनुमान मंदिर के पास पहुंचे कार्यकर्ताओं ने जयकारा लगाना शुरू किया और बुलडोजर से पुष्प वर्षा की गई.
गाड़ी से निकलकर जेपी नड्डा ने किया अभिवादन : पुष्पवर्षा के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी गाड़ी से निकाल कर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. इस दौरान किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि हमने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी. किसान मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष का स्वागत किया. कार्यकर्ताओं के स्वागत और जोश देखकर राष्ट्रीय अध्यक्ष भी अभीभूत हो गए.
"लंबे अरसे से हमें राष्ट्रीय अध्यक्ष का इंतजार था. राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए हमने पूरी तैयारी कर रखी थी. राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाशपति मिश्र की जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे और लोकसभा चुनाव को लेकर हमारा मार्गदर्शन भी करेंगे".- बृजेश रमन, बीजेपी नेता
ये भी पढ़ें : Kailashpati Mishra Birth Anniversary: जेपी नड्डा आज आएंगे पटना, अगड़ी जाति के वोटरों को साधने की कोशिश