ETV Bharat / state

JP Jayanti: संपूर्ण क्रांति के नायक आज भी हैं प्रासांगिक, शिवानंद तिवारी ने ऐसे किया याद - जेपी की 121 वीं जयंती

लोकनायक जयप्रकाश नारायण (Jai Prakash Narayan) की आज 121वीं जयंती है. जेपी का जन्म 11 अक्टूबर 1902 को बिहार-यूपी सीमा पर बसे सिताब दियारा में हुआ था. जयप्रकाश नारायण ने इंदिरा गांधी की नीतियों के विरोध में ऐसा आंदोलन खड़ा किया, जिससे देश की राजनीति ही बदल गई थी. जेपी के साथ आंदोलन में साथ रहे नेताओं ने उनको किया याद. पढ़ें विस्तार से.

जय प्रकाश जयंती
जय प्रकाश जयंती
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 11, 2023, 9:45 PM IST

जय प्रकाश जयंती पर विशेष.

पटना: बिहार को आंदोलन की धरती कहा जाता है. महात्मा गांधी ने भी आंदोलन के लिए बिहार को ही चुना था. बिहार के सपूत जयप्रकाश नारायण ने स्वतंत्रता आंदोलन में भी भाग लिया था. उसके बाद उन्होंने 70 के दशक में जय प्रकाश नारायण ने पटना के गांधी मैदान से दिल्ली में बैठीं तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को हिला दिया था. आज उसी जयप्रकाश नारायण की 121 वीं जयंती है.

इसे भी पढ़ेंः JP Jayanti: 'जिस तरह जेपी ने तानाशाही के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, वैसी ही लड़ाई की जरूरत है अभी देश में'- RJD

हजारीबाग जेल से फरार हो गये थेः जेपी आंदोलन में सक्रिय रहे राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी कहते हैं कि जयप्रकाश नारायण की चर्चा भले ही संपूर्ण क्रांति आंदोलन के चलते होती है लेकिन स्वतंत्रता आंदोलन में जेपी ने जो भूमिका निभाई वह अविस्मरणीय है. जयप्रकाश नारायण कई बार जेल गए और फिर जेल से छूटे भी. हजारीबाग जेल से भागने की घटना भी इतिहास के पन्नों में दर्ज है. इस घटना ने पूरे देश में आंदोलन को और तीव्र कर दिया था.

जेपी के सपनों को उनके शिष्यों ने ही दी तिलांजलिः जेपी मूवमेंट को करीब से समझने वाले डॉक्टर संजय कुमार का मानना है कि जेपी के सपने आज भी अधूरे हैं. जिन मुद्दों को लेकर जेपी ने आंदोलन किया था आज भी कमोबेश हालात वैसे ही हैं. ना तो भ्रष्टाचार में कमी आई है ना ही शिक्षा के स्तर में सुधार हुआ है. जाति पाति की राजनीति की जड़ें और भी गहरी होती जा रही है. जयप्रकाश नारायण जहां जाति पाती तोड़ने की बात करते थे वहीं आज जातिगत गणना कराई जा रही है.

संपूर्ण क्रांति आंदोलन को राष्ट्रव्यापी बना दियाः 1974 में जयप्रकाश नारायण ने एक बार फिर युवाओं के आह्वान पर आंदोलन में कूदने का फैसला लिया था. 72 साल की उम्र में जयप्रकाश नारायण ने संपूर्ण क्रांति आंदोलन को राष्ट्रव्यापी बना दिया था. जेपी आंदोलन की ज्वाला भले ही बिहार से भड़की थी लेकिन आंदोलन की शुरुआत गुजरात से हुई थी. गुजरात के कॉलेज में भोजन शुल्क में वृद्धि के खिलाफ छात्र आंदोलन कर रहे थे. छात्रों के आह्वान पर जेपी आंदोलन के नेतृत्व के लिए आगे आए थे. आंदोलन इतना तेज हुआ कि वहां कांग्रेस की सरकार चली गई.


जेपी को सुनने उमड़ी लाखों की भीड़ः गांधी मैदान में जेपी को सुनने के लिए लाखों की भीड़ थी. जेपी ने मैदान के बीचो-बीच बने मंच से लोगों को संबोधित किया था. गांधी मैदान के चारों ओर पुलिस का पहरा था. लोगों ने जेपी की बातों को शांतिपूर्वक सुना था. उन्हें सुनने को लेकर लोग बैरक को भी लांघ कर मैदान में पहुंचे थे. गांधी मैदान से लाखों लोगों ने जात-पात, तिलक दहेज और भेदभाव छोड़ने का संकल्प लिया था. इस मैदान से नारा गूंजा था जात-पात तोड़ दो, तिलक दहेज छोड़ दो.

कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का किया था गठनः जयप्रकाश नारायण स्वतंत्रता आंदोलन के भी नायक थे संयुक्त राज अमेरिका से शिक्षा हासिल करने के बाद जयप्रकाश नारायण 1929 में भारत लौटे और भारत लौटने पर वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो गए. सविनय अवज्ञा आंदोलन में हिस्सा लेने के कारण जयप्रकाश नारायण को 1932 में 1 साल की कैद की सजा सुनाई गई थी. जेल से रिहाई के बाद जेपी ने कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 1939 में अंग्रेजों द्वारा वह दोबारा कैद कर लिए गए कि क्योंकि उन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान भारतीयों के भागीदारी का विरोध किया था.

इसे भी पढ़ेंः लोकनायक जयप्रकाश की जयंती पर जेपी आवास पहुंचे तेज प्रताप यादव, श्रद्धांजलि दी.. चरखा भी चलाया

इसे भी पढ़ेंः ...जब जेपी आंदोलन से घबरा गई थीं 'आयरन लेडी'

इसे भी पढ़ेंः JP Death Anniversary: पुण्यतिथि पर सीएम और राज्यपाल ने दी जेपी को श्रद्धांजलि, प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

इसे भी पढ़ेंः JP and Ram Vilas Death anniversary: राजद कार्यालय में दी श्रद्धांजलि, जगदानंद सिंह ने कहा- 'संविधान खतरे में'

जय प्रकाश जयंती पर विशेष.

पटना: बिहार को आंदोलन की धरती कहा जाता है. महात्मा गांधी ने भी आंदोलन के लिए बिहार को ही चुना था. बिहार के सपूत जयप्रकाश नारायण ने स्वतंत्रता आंदोलन में भी भाग लिया था. उसके बाद उन्होंने 70 के दशक में जय प्रकाश नारायण ने पटना के गांधी मैदान से दिल्ली में बैठीं तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को हिला दिया था. आज उसी जयप्रकाश नारायण की 121 वीं जयंती है.

इसे भी पढ़ेंः JP Jayanti: 'जिस तरह जेपी ने तानाशाही के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, वैसी ही लड़ाई की जरूरत है अभी देश में'- RJD

हजारीबाग जेल से फरार हो गये थेः जेपी आंदोलन में सक्रिय रहे राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी कहते हैं कि जयप्रकाश नारायण की चर्चा भले ही संपूर्ण क्रांति आंदोलन के चलते होती है लेकिन स्वतंत्रता आंदोलन में जेपी ने जो भूमिका निभाई वह अविस्मरणीय है. जयप्रकाश नारायण कई बार जेल गए और फिर जेल से छूटे भी. हजारीबाग जेल से भागने की घटना भी इतिहास के पन्नों में दर्ज है. इस घटना ने पूरे देश में आंदोलन को और तीव्र कर दिया था.

जेपी के सपनों को उनके शिष्यों ने ही दी तिलांजलिः जेपी मूवमेंट को करीब से समझने वाले डॉक्टर संजय कुमार का मानना है कि जेपी के सपने आज भी अधूरे हैं. जिन मुद्दों को लेकर जेपी ने आंदोलन किया था आज भी कमोबेश हालात वैसे ही हैं. ना तो भ्रष्टाचार में कमी आई है ना ही शिक्षा के स्तर में सुधार हुआ है. जाति पाति की राजनीति की जड़ें और भी गहरी होती जा रही है. जयप्रकाश नारायण जहां जाति पाती तोड़ने की बात करते थे वहीं आज जातिगत गणना कराई जा रही है.

संपूर्ण क्रांति आंदोलन को राष्ट्रव्यापी बना दियाः 1974 में जयप्रकाश नारायण ने एक बार फिर युवाओं के आह्वान पर आंदोलन में कूदने का फैसला लिया था. 72 साल की उम्र में जयप्रकाश नारायण ने संपूर्ण क्रांति आंदोलन को राष्ट्रव्यापी बना दिया था. जेपी आंदोलन की ज्वाला भले ही बिहार से भड़की थी लेकिन आंदोलन की शुरुआत गुजरात से हुई थी. गुजरात के कॉलेज में भोजन शुल्क में वृद्धि के खिलाफ छात्र आंदोलन कर रहे थे. छात्रों के आह्वान पर जेपी आंदोलन के नेतृत्व के लिए आगे आए थे. आंदोलन इतना तेज हुआ कि वहां कांग्रेस की सरकार चली गई.


जेपी को सुनने उमड़ी लाखों की भीड़ः गांधी मैदान में जेपी को सुनने के लिए लाखों की भीड़ थी. जेपी ने मैदान के बीचो-बीच बने मंच से लोगों को संबोधित किया था. गांधी मैदान के चारों ओर पुलिस का पहरा था. लोगों ने जेपी की बातों को शांतिपूर्वक सुना था. उन्हें सुनने को लेकर लोग बैरक को भी लांघ कर मैदान में पहुंचे थे. गांधी मैदान से लाखों लोगों ने जात-पात, तिलक दहेज और भेदभाव छोड़ने का संकल्प लिया था. इस मैदान से नारा गूंजा था जात-पात तोड़ दो, तिलक दहेज छोड़ दो.

कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का किया था गठनः जयप्रकाश नारायण स्वतंत्रता आंदोलन के भी नायक थे संयुक्त राज अमेरिका से शिक्षा हासिल करने के बाद जयप्रकाश नारायण 1929 में भारत लौटे और भारत लौटने पर वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो गए. सविनय अवज्ञा आंदोलन में हिस्सा लेने के कारण जयप्रकाश नारायण को 1932 में 1 साल की कैद की सजा सुनाई गई थी. जेल से रिहाई के बाद जेपी ने कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 1939 में अंग्रेजों द्वारा वह दोबारा कैद कर लिए गए कि क्योंकि उन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान भारतीयों के भागीदारी का विरोध किया था.

इसे भी पढ़ेंः लोकनायक जयप्रकाश की जयंती पर जेपी आवास पहुंचे तेज प्रताप यादव, श्रद्धांजलि दी.. चरखा भी चलाया

इसे भी पढ़ेंः ...जब जेपी आंदोलन से घबरा गई थीं 'आयरन लेडी'

इसे भी पढ़ेंः JP Death Anniversary: पुण्यतिथि पर सीएम और राज्यपाल ने दी जेपी को श्रद्धांजलि, प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

इसे भी पढ़ेंः JP and Ram Vilas Death anniversary: राजद कार्यालय में दी श्रद्धांजलि, जगदानंद सिंह ने कहा- 'संविधान खतरे में'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.