पटना: भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार भगत भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. सरकार ने उनके संक्रमित होने के बाद अंतरिम व्यवस्था के तहत अस्पताल के कार्य संचालन के लिए यहां नए अधीक्षक का पदस्थापन किया है. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.
स्वास्थ्य विभाग ने इस अस्पताल में मनोरोग विभाग के सह प्राध्यापक डॉ. कुमार गौरव को अंतरिम व्यवस्था के तहत अस्पताल अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार दिया है. इसके साथ ही समस्तीपुर जिले के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार सिन्हा को समस्तीपुर का सिविल सर्जन नियुक्त किया गया है.
डॉ. विजय कुमार पांडेय हुए नोडल पदाधिकारी
वहीं, पटना हाईकोर्ट समिति की अनुशंसा पर बिहार ज्यूडिशियल एकेडमी परिसर गायघाट में बनाए गए 30 बेड वाले कोविड केयर सेंटर के लिए कुष्ठ कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार पांडेय को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है. बता दें कि इस कोविड केयर सेंटर में डॉ. विजय कुमार के पांडेय के साथ पांच डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है.