ETV Bharat / state

Bihar News: बिहार में पुलिस की वर्दी की सिलाई करेंगे जीविका दीदी, डीजीपी ने किया सिलाई केंद्र का शुभारंभ

बिहार पुलिस की वर्दी को अब जीविका दीदी सिलेंगी. डीजीपी आर एस भट्टी ने पुलिस वर्दी सिलाई एवंब सामग्री बिक्री केंद्र की शुरूआत की. इस दौरान उन्होंने जीविका दीदियों को आवश्यक बारीकियों से भी अवगत कराया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 10:20 PM IST

पटना: बिहार पुलिस के पदाधिकारियों व कर्मियों की वर्दी की सिलाई जीविका दीदी करेंगी. राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी में शनिवार को जीविका दीदियों के द्वारा संचालित पुलिस वर्दी सिलाई एवं सामग्री बिक्री केंद्र की शुरुआत हुई. इसका उद्घाटन डीजीपी आरएस भट्टी ने किया. डीजीपी ने जीविका दीदियों को पुलिस की वर्दी की सिलाई के दौरान बरती जाने वाली बारीकियों की भी जानकारी दी. इसके लिए जीविका दीदियों को विशेष प्रशिक्षण दिलाने का आश्वासन भी दिया.

ये भी पढ़ें- Patna Crime News: पुलिस का दावा, 'NMCH के गायब डाॅक्टर गंगा पुल के सीसीटीवी में दिखे हैं'

जीविका दीदी सिलेंगी पुलिस की वर्दी: डीजीपी ने बताया कि इस प्रकार के सिलाई केंद्रों की शुरुआत अन्य स्थानों पर भी की जाएगी. इस दौरान सिलाई केंद्र का भ्रमण कर उपलब्ध कपड़ों एवं अन्य सामग्रियों का निरीक्षण भी किया गया. बिहार पुलिस अकादमी के निदेशक सह एडीजी भृगु श्रीनिवासन ने कहा कि जीविका दीदियों को पुलिस अकादमी के स्तर से हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. उद्घाटन कार्यक्रम में जीविका के जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय कुमार पासवान भी उपिस्थत थे.

वर्दी की सिलाई जीविका दीदी करेंगी
राजगीर में परेड की सलामी लेते डीजीपी आरएस भट्टी

डीजीपी ने ली परेड की सलामी: वहीं, आज बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर में 2019 बैच के 1247 पुरूष एवं 731 महिला प्रशिक्षु (कुल 1978) पुलिस अवर निरीक्षक का दीक्षांत परेड सम्पन्न हुआ. मुख्य अतिथि आर. एस. भट्टी, पुलिस महानिदेशक, बिहार द्वारा परेड की सलामी ली गयी. पुलिस के कर्तव्यों एवं चुनौतियों से अवगत कराते हुए अनुशासित एवं व्यवहार कुशल सेवा का निर्देश दिया गया.

बिहार पुलिस अकादमी के निदेशक भृगु श्रीनिवासन के द्वारा जानकारी दी गयी कि निर्धारित अवधि में बिहार में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में प्रशिक्षुओं को राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों के सहयोग से विभिन्न प्रकार के आधुनिक प्रशिक्षण दिये गये. प्रशिक्षुओं द्वारा म्यूजिकल योगा तथा मोटरसाइकिल पर साहसिक एवं रोमांचक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.

पटना: बिहार पुलिस के पदाधिकारियों व कर्मियों की वर्दी की सिलाई जीविका दीदी करेंगी. राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी में शनिवार को जीविका दीदियों के द्वारा संचालित पुलिस वर्दी सिलाई एवं सामग्री बिक्री केंद्र की शुरुआत हुई. इसका उद्घाटन डीजीपी आरएस भट्टी ने किया. डीजीपी ने जीविका दीदियों को पुलिस की वर्दी की सिलाई के दौरान बरती जाने वाली बारीकियों की भी जानकारी दी. इसके लिए जीविका दीदियों को विशेष प्रशिक्षण दिलाने का आश्वासन भी दिया.

ये भी पढ़ें- Patna Crime News: पुलिस का दावा, 'NMCH के गायब डाॅक्टर गंगा पुल के सीसीटीवी में दिखे हैं'

जीविका दीदी सिलेंगी पुलिस की वर्दी: डीजीपी ने बताया कि इस प्रकार के सिलाई केंद्रों की शुरुआत अन्य स्थानों पर भी की जाएगी. इस दौरान सिलाई केंद्र का भ्रमण कर उपलब्ध कपड़ों एवं अन्य सामग्रियों का निरीक्षण भी किया गया. बिहार पुलिस अकादमी के निदेशक सह एडीजी भृगु श्रीनिवासन ने कहा कि जीविका दीदियों को पुलिस अकादमी के स्तर से हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. उद्घाटन कार्यक्रम में जीविका के जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय कुमार पासवान भी उपिस्थत थे.

वर्दी की सिलाई जीविका दीदी करेंगी
राजगीर में परेड की सलामी लेते डीजीपी आरएस भट्टी

डीजीपी ने ली परेड की सलामी: वहीं, आज बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर में 2019 बैच के 1247 पुरूष एवं 731 महिला प्रशिक्षु (कुल 1978) पुलिस अवर निरीक्षक का दीक्षांत परेड सम्पन्न हुआ. मुख्य अतिथि आर. एस. भट्टी, पुलिस महानिदेशक, बिहार द्वारा परेड की सलामी ली गयी. पुलिस के कर्तव्यों एवं चुनौतियों से अवगत कराते हुए अनुशासित एवं व्यवहार कुशल सेवा का निर्देश दिया गया.

बिहार पुलिस अकादमी के निदेशक भृगु श्रीनिवासन के द्वारा जानकारी दी गयी कि निर्धारित अवधि में बिहार में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में प्रशिक्षुओं को राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों के सहयोग से विभिन्न प्रकार के आधुनिक प्रशिक्षण दिये गये. प्रशिक्षुओं द्वारा म्यूजिकल योगा तथा मोटरसाइकिल पर साहसिक एवं रोमांचक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.