ETV Bharat / state

बिहार के खेल मंत्री बने जितेंद्र कुमार राय, मिला अतिरिक्त प्रभार - जितेंद्र कुमार राय

बिहार में अलग से खेल विभाग भी बना दिया गया है. पहले कला-संस्कृति एवं युवा विभाग से ही खेल जुड़ा था. खेल विभाग बनाने के साथ ही बिहार में 44 की जगह अब 44 विभाग हो गए हैं. इस तरह से इस नए खेल विभाग का पहला मंत्री जितेंद्र कुमार राय को बनाया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 10, 2024, 10:33 PM IST

Updated : Jan 11, 2024, 6:16 AM IST

पटना : बिहार में सीएम नीतीश कुमार की सरकार की ओर से कैबिनेट में सोमवार को खेल विभाग बनाने की स्वीकृति दी गई थी. बिहार में जितने भी खेल संस्थान और खेल संघ हैं. सबको खेल विभाग के अंतर्गत करने का बड़ा फैसला लिया गया है. दरअसल, कला संस्कृति एवं युवा विभाग से खेल को हटाकर अलग से एक खेल विभाग बनाया गया है. इसके साथ ही अब बिहार में 44 के स्थान पर कुल 45 विभाग हो गए हैं.

जितेंद्र कुमार राय बने खेल विभाग के पहले मंत्री : एक नया विभाग बनने के बाद इसकी जिम्मेदारी की भी बारी सामने आई. ऐसे में आज खेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार मंत्री जितेंद्र कुमार राय को दे दिया गया है. सीएम नीतीश कुमार की अनुशंसा पर राज्यपाल ने इस पर सहमति दे दी है और इससे संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. मालूम हो कि जितेंद्र कुमार राय के पास ही कला संस्कृति एवं युवा विभाग भी है. इसके साथ ही अब जितेंद्र कुमार राय बिहार के खेल विभाग के पहले मंत्री भी हो गए हैं.

अब बिहार में 44 की जगह 45 विभाग : पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के तहत 71 मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र दिया था. इसके बाद उसी समय अलग से खेल विभाग बनाने की घोषणा भी की थी. बाद में कैबिनेट में उस पर मुहर भी लगा दी गई. अब खेल विभाग से ही बिहार में सभी तरह के खेल गतिविधियों का संचालन होगा. इससे बिहार में खेल के विकास में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें : बिहार को सात नेशनल गेम की मेजबानी, खेल मंत्री बोले- छपरा में होगा नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट

पटना : बिहार में सीएम नीतीश कुमार की सरकार की ओर से कैबिनेट में सोमवार को खेल विभाग बनाने की स्वीकृति दी गई थी. बिहार में जितने भी खेल संस्थान और खेल संघ हैं. सबको खेल विभाग के अंतर्गत करने का बड़ा फैसला लिया गया है. दरअसल, कला संस्कृति एवं युवा विभाग से खेल को हटाकर अलग से एक खेल विभाग बनाया गया है. इसके साथ ही अब बिहार में 44 के स्थान पर कुल 45 विभाग हो गए हैं.

जितेंद्र कुमार राय बने खेल विभाग के पहले मंत्री : एक नया विभाग बनने के बाद इसकी जिम्मेदारी की भी बारी सामने आई. ऐसे में आज खेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार मंत्री जितेंद्र कुमार राय को दे दिया गया है. सीएम नीतीश कुमार की अनुशंसा पर राज्यपाल ने इस पर सहमति दे दी है और इससे संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. मालूम हो कि जितेंद्र कुमार राय के पास ही कला संस्कृति एवं युवा विभाग भी है. इसके साथ ही अब जितेंद्र कुमार राय बिहार के खेल विभाग के पहले मंत्री भी हो गए हैं.

अब बिहार में 44 की जगह 45 विभाग : पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के तहत 71 मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र दिया था. इसके बाद उसी समय अलग से खेल विभाग बनाने की घोषणा भी की थी. बाद में कैबिनेट में उस पर मुहर भी लगा दी गई. अब खेल विभाग से ही बिहार में सभी तरह के खेल गतिविधियों का संचालन होगा. इससे बिहार में खेल के विकास में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें : बिहार को सात नेशनल गेम की मेजबानी, खेल मंत्री बोले- छपरा में होगा नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट

Last Updated : Jan 11, 2024, 6:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.