पटनाः बिहार में आज नई सरकार का गठन होने वाला है. नीतीश कुमार सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बार मंत्रिमंडल में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा भी शामिल हो रहा है. जीतन राम मांझी के बेटे विधान पार्षद संतोष कुमार सुमन भी इस बार सरकार के मंत्रिमंडल में सदस्य होंगे. संतोष कुमार सुमन ने मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अपने पिता जीतन राम मांझी को धन्यवाद कहा.
"हमें मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए पत्र मिल चुका है और फोन भी आया है. आज हम शपथ लेंगे. इसके लिए हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अपने पिता जीतन राम मांझी को धन्यवाद देते हैं कि उन लोगों ने हमें इस योग्य समझा."- संतोष कुमार सुमन, विधान पार्षद
'नीतीश कुमार हैं आदर्श'
संतोष कुमार सुमन ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार का विकास किया है. हम पहले से ही उन्हें अपना आदर्श मानते हैं. आज हम उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने जा रहे हैं. यह मेरे लिए बहुत गौरव की बात है कि अब उनके साथ काम करने का मौका मिलेगा.
'पूरी तत्परता से जिम्मेदारी का करूंगा निर्वहन'
विधान पार्षद ने कहा कि हमें कोई भी विभाग मिले उससे कोई मतलब नहीं है. मुझे जिस विभाग की जिम्मेदारी दी जाएगी उसे पूरी तत्परता से पूरा करूंगा. उन्होंने कहा कि इस बार हमें नीतीश कुमार के साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. नीतीश कुमार के सुशासन की जब कभी भी चर्चा होगी उसमें हमारा नाम भी शामिल होगा. यह बहुत गौरव की बात है.
बता दें कि आज शाम 4.30 बजे सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर से सीएम पद की शपथ लेंगे. 37वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेते ही नीतीश कुमार सबसे ज्यादा बार सीएम बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.