ETV Bharat / state

जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन आज लेंगे मंत्री पद की शपथ, कहा- आदर्श हैं नीतीश

आज शाम 4.30 पर राज्यभवन में नीतीश शपथ लेंगे. राज्यपाल फागू चौहान उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इसके साथ-साथ कई मंत्री भी शपथ लेंगे. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पटना आ रहे हैं. वह भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

nitish cabinet
nitish cabinet
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 1:42 PM IST

पटनाः बिहार में आज नई सरकार का गठन होने वाला है. नीतीश कुमार सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बार मंत्रिमंडल में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा भी शामिल हो रहा है. जीतन राम मांझी के बेटे विधान पार्षद संतोष कुमार सुमन भी इस बार सरकार के मंत्रिमंडल में सदस्य होंगे. संतोष कुमार सुमन ने मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अपने पिता जीतन राम मांझी को धन्यवाद कहा.

"हमें मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए पत्र मिल चुका है और फोन भी आया है. आज हम शपथ लेंगे. इसके लिए हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अपने पिता जीतन राम मांझी को धन्यवाद देते हैं कि उन लोगों ने हमें इस योग्य समझा."- संतोष कुमार सुमन, विधान पार्षद

देखें रिपोर्ट

'नीतीश कुमार हैं आदर्श'
संतोष कुमार सुमन ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार का विकास किया है. हम पहले से ही उन्हें अपना आदर्श मानते हैं. आज हम उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने जा रहे हैं. यह मेरे लिए बहुत गौरव की बात है कि अब उनके साथ काम करने का मौका मिलेगा.

'पूरी तत्परता से जिम्मेदारी का करूंगा निर्वहन'
विधान पार्षद ने कहा कि हमें कोई भी विभाग मिले उससे कोई मतलब नहीं है. मुझे जिस विभाग की जिम्मेदारी दी जाएगी उसे पूरी तत्परता से पूरा करूंगा. उन्होंने कहा कि इस बार हमें नीतीश कुमार के साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. नीतीश कुमार के सुशासन की जब कभी भी चर्चा होगी उसमें हमारा नाम भी शामिल होगा. यह बहुत गौरव की बात है.

बता दें कि आज शाम 4.30 बजे सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर से सीएम पद की शपथ लेंगे. 37वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेते ही नीतीश कुमार सबसे ज्यादा बार सीएम बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.

पटनाः बिहार में आज नई सरकार का गठन होने वाला है. नीतीश कुमार सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बार मंत्रिमंडल में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा भी शामिल हो रहा है. जीतन राम मांझी के बेटे विधान पार्षद संतोष कुमार सुमन भी इस बार सरकार के मंत्रिमंडल में सदस्य होंगे. संतोष कुमार सुमन ने मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अपने पिता जीतन राम मांझी को धन्यवाद कहा.

"हमें मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए पत्र मिल चुका है और फोन भी आया है. आज हम शपथ लेंगे. इसके लिए हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अपने पिता जीतन राम मांझी को धन्यवाद देते हैं कि उन लोगों ने हमें इस योग्य समझा."- संतोष कुमार सुमन, विधान पार्षद

देखें रिपोर्ट

'नीतीश कुमार हैं आदर्श'
संतोष कुमार सुमन ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार का विकास किया है. हम पहले से ही उन्हें अपना आदर्श मानते हैं. आज हम उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने जा रहे हैं. यह मेरे लिए बहुत गौरव की बात है कि अब उनके साथ काम करने का मौका मिलेगा.

'पूरी तत्परता से जिम्मेदारी का करूंगा निर्वहन'
विधान पार्षद ने कहा कि हमें कोई भी विभाग मिले उससे कोई मतलब नहीं है. मुझे जिस विभाग की जिम्मेदारी दी जाएगी उसे पूरी तत्परता से पूरा करूंगा. उन्होंने कहा कि इस बार हमें नीतीश कुमार के साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. नीतीश कुमार के सुशासन की जब कभी भी चर्चा होगी उसमें हमारा नाम भी शामिल होगा. यह बहुत गौरव की बात है.

बता दें कि आज शाम 4.30 बजे सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर से सीएम पद की शपथ लेंगे. 37वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेते ही नीतीश कुमार सबसे ज्यादा बार सीएम बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.