पटनाः तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के द्वारा कथित तौर पर 'बिहारी गुंडा' (Bihari Gunda) शब्द का इस्तेमाल किए जाने को लेकर बिहार की सियासत (Bihar Politics) परवान चढ़ रही है. इस कड़ी में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और 'हम' के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर टीएमसी सांसद (TMC MP) पर निशाना साधा है.
इसे भी पढ़ें-'बिहारी गुंडा' पर BJP ने RJD-कांग्रेस से की माफी की मांग, तेजस्वी बोले- दुखद है और कुछ नहीं कह सकते
जीतन राम मांझी ने गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल पर सांसद महुआ मोइत्रा को टैग कर लिखा कि "आपके सहयोगी RJD की सरकार थी तो सत्ता संरक्षित गुंडागर्दी के कारण बिहारियों को 'बिहारी गुंडा' जैसे शब्दों का सामना करना पड़ता था. आज बिहार में नीतीश कुमार के सुशासन की सरकार है और बिहारी शब्द सम्मान का शब्द है. वैसे आपको बंगाल की गुंडागर्दी मुबारक." हालांकि, आपको बताते चलें कि बाद में मांझी के ट्विटर हैंडल से यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया है.
बता दें कि बिहार विधानसभा मानसून सत्र के चौथे दिन यह मुद्दा सदन में भी गूंज उठा. जिसपर सत्तापक्ष से लेकर विपक्ष सभी ने इसकी कड़ी निंदा की. बीजेपी विधायक नितिन नवीन और विधान परिषद में बीजेपी विधान पार्षद संजय मयूख ने बिहारी अस्मिता को लेकर निंदा प्रस्ताव भी पेश किया. वहीं, एक स्वर में सभी नेताओं ने बिहारियों को लेकर अभद्र टिप्पणी की निंदा की.
इसे भी पढ़ें VIDEO: महुआ मोइत्रा के 'बिहारी गुंडे' वाले बयान पर विधानसभा में हंगामा, नितिन नवीन ने तेजस्वी से मांगा जवाब
बता दें कि, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (BJP MP Nishikant Dubey) ने आरोप लगाया है कि आईटी कमिटी की बैठक में महुआ मोइत्रा ने उन्हें तीन बार बिहारी गुंडा कहा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि टीएमसी ने बिहारी गुंडा शब्द का इस्तेमाल कर बिहार के साथ-साथ पूरे हिंदी भाषी लोगों को गाली दी है. इसके बाद से बिहार में भी राजनीतिक पारा हाई है. भाजपा, राजद, कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों ने एक सुर में इसका विरोध किया है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इसपर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि ये दुखद है इससे ज्यादा तो कुछ कहा नहीं जा सकता है. यह लोकतंत्र की जननी है. बिहार महापुरूषों की कर्मभूमि भी रही है.