ETV Bharat / state

जीतनराम मांझी बोले- 'इमरान खान मेरे भी भाई.. अगर ये काम कर दें..' - जीतनराम मांझी

नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा भाई बताए जाने के बाद देश में सियासी जंग छिड़ गई है. इस बीच बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने भी कहा है कि मैं भी इमरान को भाई मान लूंगा, बस ये काम कर दें...

मांझी-इमरान
मांझी-इमरान
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 5:16 PM IST

पटनाः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के द्वारा बड़ा भाई कहे जाने के बाद देश की सियासत उबल रही है. इसके बाद सिद्धू की फहीजत तो हो ही रही है, कांग्रेस की नीतियों पर भी सवाल उठाए जाने लगे हैं. इस कड़ी में बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने भी इमरान और सिद्धू को लेकर ट्वीट किए हैं.

इसे भी पढ़ें- करतारपुर में इमोशनल हुए सिद्धू, इमरान खान को बता दिया 'बड़ा भाई', भाजपा ने घेरा

अपने ट्विटर अकाउंट पर पूर्व सीएम ने लिखा 'सिद्धू जी, अगर इमरान खान सच में आपके भाई हैं तो उनसे कहिए ना कि सरबजीत को रिहा कर दें. आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दें. भारत में ड्रग सप्लाई बंद कर दें. बलूचिस्तान को आजाद कर दें. इतना ही काम करवा दीजिए तो मैं भी इमरान खान को अपना भाई मान लूंगा.

जीतनराम मांझी ने ट्वीट करने के बाद पोस्ट हटाया
जीतनराम मांझी ने ट्वीट करने के बाद पोस्ट हटाया

हालांकि, ट्वीट करने के तुरंत बाद मांझी ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है. बता दें कि पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को गुरुद्वारा करतारपुर साहिब मत्था टेकने पहुंचे थे. सिद्धू वहां वीआईपी श्रद्धालुओं में शामिल थे. वहां उनका धूमधाम से स्वागत किया गया था.

यह भी पढ़ें- करतारपुर : सीएम चन्नी ने इमरान खान को कहा शुक्रिया, भाजपा ने मोदी को दिया श्रेय

करतारपुर पहुंचे सिद्धू पर पाकिस्तानी अधिकारियों ने फूल बरसाए और फूलों की माला पहनाई. इस दौरान सिद्धू ने करतारपुर परियोजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद लतीफ से बातचीत की और कहा कि पाक प्रधानमंत्री इमरान खान मेरे बड़े भाई की तरह हैं. उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया है. सिद्धू के इस बयान के बाद देश में घमासान छिड़ गया है. भाजपा इसे कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम बता रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के द्वारा बड़ा भाई कहे जाने के बाद देश की सियासत उबल रही है. इसके बाद सिद्धू की फहीजत तो हो ही रही है, कांग्रेस की नीतियों पर भी सवाल उठाए जाने लगे हैं. इस कड़ी में बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने भी इमरान और सिद्धू को लेकर ट्वीट किए हैं.

इसे भी पढ़ें- करतारपुर में इमोशनल हुए सिद्धू, इमरान खान को बता दिया 'बड़ा भाई', भाजपा ने घेरा

अपने ट्विटर अकाउंट पर पूर्व सीएम ने लिखा 'सिद्धू जी, अगर इमरान खान सच में आपके भाई हैं तो उनसे कहिए ना कि सरबजीत को रिहा कर दें. आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दें. भारत में ड्रग सप्लाई बंद कर दें. बलूचिस्तान को आजाद कर दें. इतना ही काम करवा दीजिए तो मैं भी इमरान खान को अपना भाई मान लूंगा.

जीतनराम मांझी ने ट्वीट करने के बाद पोस्ट हटाया
जीतनराम मांझी ने ट्वीट करने के बाद पोस्ट हटाया

हालांकि, ट्वीट करने के तुरंत बाद मांझी ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है. बता दें कि पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को गुरुद्वारा करतारपुर साहिब मत्था टेकने पहुंचे थे. सिद्धू वहां वीआईपी श्रद्धालुओं में शामिल थे. वहां उनका धूमधाम से स्वागत किया गया था.

यह भी पढ़ें- करतारपुर : सीएम चन्नी ने इमरान खान को कहा शुक्रिया, भाजपा ने मोदी को दिया श्रेय

करतारपुर पहुंचे सिद्धू पर पाकिस्तानी अधिकारियों ने फूल बरसाए और फूलों की माला पहनाई. इस दौरान सिद्धू ने करतारपुर परियोजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद लतीफ से बातचीत की और कहा कि पाक प्रधानमंत्री इमरान खान मेरे बड़े भाई की तरह हैं. उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया है. सिद्धू के इस बयान के बाद देश में घमासान छिड़ गया है. भाजपा इसे कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम बता रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.