पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (RJD supremo Lalu Yadav) के 17 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है. जिसे लेकर बिहार की राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहीं हैं. इस बीच हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने भी एक ट्वीट किया है. माना जा रहा है कि मांझी का ट्वीट (Jitan Ram Manjhi Tweet On Raids At Lalu Yadav Residence) लालू यादव के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर है.
ये भी पढ़ेंः BJP ने कहा- लालू आवास पर सीबीआई का छापा उनके कर्मों का नतीजा
मांझी ने महज एक लाइन के ट्वीट में तेजस्वी यादव के ब्रिटेन जाने और CBI रेड की टाइमिंग पर सवाल उठाया है. जीतन मांझी ने ट्वीट कर कहा, 'घर का भेदी लंका ढाए, मौक़ा देख बाहर उड़ जाए'. मांझी के इस ट्वीट का मतलब ये निकाला जा रहा है कि यह छापेमारी तेजस्वी यादव ने करवाई है और वो इस मौके पर खुद गायब हो गए हैं.
-
घर का भेदी लंका ढाए,मौक़ा देख बाहर उड़ जाए।#CBI_छापेमारी
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) May 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">घर का भेदी लंका ढाए,मौक़ा देख बाहर उड़ जाए।#CBI_छापेमारी
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) May 20, 2022घर का भेदी लंका ढाए,मौक़ा देख बाहर उड़ जाए।#CBI_छापेमारी
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) May 20, 2022
वहीं, इससे पहले भाजपा नेता अरविंद सिंह ने इस कार्रवाई को लालू प्रसाद यादव के कर्मों का नतीजा बताया है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के अपने कार्यकाल में जो भी घोटाले हुए हैं, वे सब उजागर हो रहे हैं. किसी भी राजनीतिक दल से इसका कोई लेना देना नहीं है. सीबीआई निष्पक्ष तरीके से काम करती है. कानून अपना काम कर रहा है.
ये भी पढ़ेः Big Breaking : राबड़ी आवास सहित लालू यादव के 17 ठिकानों पर CBI का छापा
2004 से 2009 तक लालू यादव थे रेल मंत्रीः बता दें कि लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं. इस वक्त देश में लालू यादव के कई ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है. जानकारी के मुताबिक आरआरबी घोटाला मामले में सीबीआई का छापा पड़ा है. ये आरआरबी में हुई गड़बड़ी का मामला बताया जा रहा है. 2004 से 2009 तक लालू यादव रेल मंत्री थे. उनके कार्यकाल में गड़बड़ी को लेकर यह छापेमारी हो रही है.
17 ठिकानों पर छापेमारी : दरअसल, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उनकी बेटी के खिलाफ भ्रष्टाचार का नया मामला दर्ज किया है. लालू यादव के इस नए मामले को लेकर दिल्ली और बिहार में कुल 17 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. जानकारी के अनुसार, पटना, गोपालगंज, दिल्ली, मध्यप्रदेश के भोपाल में छापेमारी हो रही है. मीसा भारती के आवास पर भी छापेमारी हो रही है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव फिलहाल पटना में नहीं हैं. तेज प्रताप यादव और राबड़ी देवी पटना में हैं. लालू यादव दिल्ली में हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP