पटनाः यूपी के वाराणसी एयरपोर्ट पर (Varanasi Airport) हुए बिहार सरकार के मंत्री और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) के साथ हुए सलूक के बाद बिहार की सियासत में उबाल है. चार पहिए पर चल रही बिहार सरकार डगमगाने लगी है. हम ऐसा यूं कह रहे हैं क्योंकि वाराणसी से लौटने के बाद मुकेश सहनी ने एनडीए विधानमंडल दल की बैठक का बहिष्कार कर दिया है. वहीं अब जीतनराम मांझी (Jitanram Manjhi) भी सहनी के साथ विचार करने को राजी हैं.
इसे भी पढ़ें-NDA की बैठक का बहिष्कार कर बोले सहनी- नहीं सुनी जाती हमारी बात, शाम में लेंगे बड़ा फैसला!
"दरअसल, एनडीए विधानमंडल दल की बैठक के बाद पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा कि " बैठक में सभी सदस्यों के दोनों सदनों में मौजूद रहने की बात हुई है. मुकेश सहनी के द्वारा बैठक बहिष्कार के बारे में हमें मालूम नहीं है. उनका तो हमने समर्थन ही किया है. आएंगे तो विचार किया जाएगा."- जीतनराम मांझी, हम प्रमुख
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में सोमवार को एनडीए विधायक दल की बैठक बुलाई गई. लेकिन इस बैठक में एनडीए में फूट देखी गई. वीआईपी ने बैठक का बहिष्कार कर दिया. मुकेश सहनी ने इसे लेकर कहा कि एनडीए में हमारी सुनी नहीं जाती है. इतना ही नहीं सहनी ने यहां तक कह दिया कि इसे लेकर जीतनराम मांझी और मुझे मिलकर विचार करने की जरूरत है.
दरअसल, रविवार को वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी को यूपी प्रशासन ने एयरपोर्ट से बाहर तक नहीं निकलने दिया था. इतना ही वहीं दिल्ली की फ्लाइट नहीं होने के कारण विमान से उन्हें कोलकाता भेज दिया गया था. बता दें कि फूलन देवी की शहादत मनाने को लेकर मुकेश सहनी यूपी के उन्नाव के एक गांव जाने वाले थे.
इसे भी पढ़ें- नीतीश के मंत्री के साथ योगी का 'खेल': जाना था काशी पहुंच गए कोलकाता, समझ गए ना...
देर रात पटना लौटने के बाद भी सहनी ने अपनी नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था कि यूपी में प्रधानमंत्री के विचारों को रौंदने का काम कर रहे हैं.