पटना: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर राज्य सरकार से मांग की है कि कोरोना काल के दौरान डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, पत्रकार और पुलिसकर्मियों का 50 लाख का बीमा सरकार को कराना चाहिए. इससे वे बेफिक्र होकर संकट के इस दौर में काम कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: गुरुवार को पटना एम्स में कोरोना से 6 लोगों की गई जान, 43 नए संक्रमितों की पुष्टि
मांझी ने ट्वीट कर मांग की
मांझी ने अपने ट्वीट में लिखा "संक्रमण काल के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, डॉक्टर और पत्रकारों को सलाम. मेरा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह है कि कोरोना के खौफ के बीच अपने कार्यों में जुटे पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मी, डॉक्टर और पत्रकारों का 50 लाख का बीमा कराएं ताकि ये लोग निडर होकर अपना काम करते रहें.
इसे भी पढ़ें: कोरोना का टीका लगवाने के लिए युवाओं में उत्साह, दूसरों को भी कर रहे प्रेरित
50 लाख बीमा की मांग
इस संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा "मुख्यमंत्री से हमने मांग की है. 50 लाख का बीमा सभी लोगों का कराया जाए जो लोग फ्रंट वारियर के तौर पर काम कर रहे हैं. इस संक्रमण काल के दौरान इनका दायित्व बहुत बड़ा है. एक तरफ लोगों को बचाने में हमारे स्वास्थ्य कर्मी और सुरक्षाकर्मी लगे हुए हैं तो दूसरी तरफ शहर की सफाई व्यवस्था को बहाल रखने में सफाई कर्मी भी लगे हुए हैं."
दानिश रिजवान ने कहा कि संक्रमण काल के दौरान लोगों की परेशानियों को सरकार तक पहुंचाने में पत्रकार अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं. इसलिए ये लोग अपना काम निरंतर करते रहें. सरकार इन्हें 50 लाख का बीमा देती है तो यह निडर होकर काम करेंगे.