पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है. महागठबंधन से उपेन्द्र कुशवाहा ने किनारा कर लिया है वहीं, एनडीए में भी लोजपा की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. पूर्व मुख्यमंत्री सह हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि कुशवाहा एनडीए में आएंगे तो गठबंधन को मजबूती मिलेगी. साथ ही चिराग पासवान को लेकर भी वे नरम दिखे.
'सही समय पर हो जाएंगे सारे निर्णय'
हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि लोजपा एनडीए का अंग है और अगर चिराग कुछ बोल रहे है तो वे अपना हिस्सा मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक जगह रहने से ऐसा होता है. मांझी ने कहा कि हमें लगता है कि रामविलास पासवान के बेटे चिराग ऐसा कोई फैसला नहीं लेगें. हालांकि राजनीति में संभावनाओं को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है. एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर उन्होंने कहा कि सही समय पर सारे निर्णय हो जाएंगे.
'महागठबंधन में चलता है परिवारवाद'
पूर्व मुख्यमंत्री ने उपेन्द्र कुशवाहा को लेकर कहा कि राजद की मनमानी की वजह से महागठबंधन में कोई भी स्वाभिमानी व्यक्ति नहीं रह सकता है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में परिवारवाद चलता है जिसकी वजह से कोऑर्डिनेशन कमेटी की मांग की गई थी, लेकिन समय देने के बावजूद इसे टालमटोल किया गया.
'गठबंधन को मिलेगी मजबूती'
जीतन राम मांझी ने उपेन्द्र कुशवाहा के एनडीए में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि हम तो खुद अभी गठबंधन में शामिल हुए हैं. हमारे पास अभी अथॉरिटी नहीं है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि उपेन्द्र कुशवाहा एनडीए में शामिल हों इससे गठबंधन को मजबूती मिलेगी.
कुशवाहा के एनडीए में शामिल होने के कयास
बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा के एनडीए में शामिल होने के कयास तेज हो गए हैं. सूत्रों के अनुसार कुशवाहा वाल्मीकि नगर लोकसभा उपचुनाव में एनडीए के उम्मीदवार बन सकते हैं. साथ ही उपेन्द्र कुशवाहा के भाजपा के बड़े नेताओं से मुलाकात करने की बात भी सामने आ रही है. अब देखना होगा कि कुशवाहा क्या फैसला लेते हैं.