पटनाः लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू है. एक ओर जहां इंडिया गठबंधन जल्दी से जल्दी सीट शेयरिंग पर सहमति बनाने की तैयारी में हैं वहीं एनडीए में सीटों की शेयरिंग को लेकर चर्चा चल रही है. दो दिन पहले राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. आज शुक्रवार को हम के संरक्षक जीतन राम मांझी ने अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics : जीतन राम मांझी को नीतीश कुमार से पब्लिक इंटरेस्ट में ये कदम उठाने की है उम्मीद
20 मिनट तक चली मुलाकातः मीडिया रिपोर्टस के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जीतन राम मांझी के बीच करीब 20 मिनट तक मुलाकात चली. इस दौरान जीतन राम मांझी के पुत्र और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन भी मौजूद थे. बताया जाता है इस दौरान बिहार की राजनीति पर चर्चा की गयी. सीट शेयरिंग पर दोनों नेताओं ने बात की. बता दें कि क्षेत्रीय दल जल्दी से जल्दी सीटों के फार्मूले को सुलझा लेने के मूड में हैं. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सीट शेयरिंग को लेकर जीतनराम मांझी ने कहा कि भाजपा जो सीट देगी वो मंजूर होगा.
एक सीट मिलने की उम्मीदः दिल्ली जाने से पहले गया में रविवार 24 सितंबर को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा था कि एनडीए की सभी पार्टियों की बैठक अक्टूबर में होगी. इस बैठक में एनडीए के सभी पार्टियों की सीटें तय होगी. सीट के बंटवारे की कोई लड़ाई नहीं है. जो सीट मिलेगी उसी सीट पर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. मांझी ने बिहार के सभी 40 सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत का दावा भी किया था. सूत्रों के अनुसार मांझी की पार्टी को एक सीट मिलने की उम्मीद है.