-
जीत के लिए जूनून चाहिए,
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आत्मविश्वास रगों में खूब चाहिए,
ये आसमान भी आएगा जमी पर,
बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए…
भाई @narendramodi जी का जलवा है…
भारत को बड़ी जीत की बधाई…
हर NDA कार्यकर्ता को शुभकामनाएं…
“India वालों ने Indi गठबंधन को धूल चटा दी”
">जीत के लिए जूनून चाहिए,
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) December 3, 2023
आत्मविश्वास रगों में खूब चाहिए,
ये आसमान भी आएगा जमी पर,
बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए…
भाई @narendramodi जी का जलवा है…
भारत को बड़ी जीत की बधाई…
हर NDA कार्यकर्ता को शुभकामनाएं…
“India वालों ने Indi गठबंधन को धूल चटा दी”जीत के लिए जूनून चाहिए,
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) December 3, 2023
आत्मविश्वास रगों में खूब चाहिए,
ये आसमान भी आएगा जमी पर,
बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए…
भाई @narendramodi जी का जलवा है…
भारत को बड़ी जीत की बधाई…
हर NDA कार्यकर्ता को शुभकामनाएं…
“India वालों ने Indi गठबंधन को धूल चटा दी”
पटनाः चार राज्यों की मतगणना में भाजपा की बढ़त से नेताओं में अभी से खुशी का माहौल है. इसी बीच बिहार के पूर्व सीएम और हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अग्रिम बधाई दी. उन्होंने शायराना अंदाज में बधाई देते हुए कहा कि भाई नरेंद्र मोदी जी का जलवा है. भारत को बड़ी जीत की बधाई.
India गठबंधन को धूल चटाया: जीतन राम मांझी ने अपने 'X' प्रोफाइल पर लिखते हुए भाजपा को अग्रिम बधाई दी. उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि "जीत के लिए जूनून चाहिए, आत्मविश्वास रगों में खूब चाहिए, ये आसमान भी आएगा जमी पर, बस इरादों में जीत की गूंज चाहिए. भाई @narendramodi जी का जलवा है. भारत को बड़ी जीत की बधाई. हर NDA कार्यकर्ता को शुभकामनाएं. India वालों ने Indi गठबंधन को धूल चटा दी."
मोदी की सरकार बनेगी? चार राज्यों में विधानसभा चुनाव की गिनती शुरू है. तेलांगना में कांग्रेस को छोड़कर बांकी तीन राज्य राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बीजेपी अधिक वोटों से आगे चल रही है. हालांकि अभी रिजल्ट आना बांकी है, लेकिन जिस तरीके से तीन राज्यों में भाजपा आगे दिख रही है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोदी की सरकार बनेगी.
इतने सीटों पर हो रहा चुनावः राजस्थान में 199, मध्यप्रदेश में 230, छत्तीसगढ़ 90 और तेलांगना में 119 सीटों के लिए चुनाव हुआ था, जिसकी मतगणना रविवार को हो रही है. वर्तमान सरकार की बात करें तो राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस, मध्यप्रदेश में भाजपा और तेलांगना में बीआरएस की सरकार है, लेकिन चुनावी नतीजे के बाद सरकार बदल सकती है.
ये भी पढ़ेंः
'जनता ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जातिवादी राजनीति को नकारा', BJP प्रवक्ता का दावा
विधानसभा चुनाव 2023 परिणाम को लेकर शुरू हुआ 'मीमफेस्ट', देखें यूजर्स के रिएक्शन