ETV Bharat / state

विधान परिषद की सीट के लिए नाराज हुए मांझी, उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- मिलकर सुलझा लेंगे मामला - हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा

जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार ने जो फैसला लिया है वह गलत है. एनडीए में चार दल हैं और चारों दलों की सहमति से सरकार को कोई फैसला लेना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. इसपर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए के सभी नेता आपस में बैठकर मामले को सुलझा लेंगे.

Jeetan Ram Manjhi and Upendra Kushwaha
जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 4:09 PM IST

पटना: राज्यपाल कोटे से विधान परिषद की 12 सीटों के नाम की घोषणा हो गई. बुधवार को सभी 12 पार्षदों ने शपथ भी ले ली. सीटों के नाम की घोषणा होते ही एनडीए में शामिल घटक दलों की नाराजगी साफ तौर पर देखी जा रही है. वीआईपी के साथ हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लिए गए फैसले पर एतराज जताने में लगे हुए हैं.

यह भी पढ़ें- किसानों की समस्या को लेकर वामदलों का प्रदर्शन, कहा- कृषि कानून के खिलाफ प्रस्ताव पारित करे सरकार

हम (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा "नीतीश कुमार ने जो फैसला लिया है वह गलत है. एनडीए में चार दल हैं और चारों दलों की सहमति से सरकार को कोई फैसला लेना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है."

देखें रिपोर्ट

"हम नीतीश कुमार का समर्थन कर रहे हैं और आगे भी करेंगे, लेकिन कहीं न कहीं गलती हुई है. एनडीए के चारों घटक दलों को बुलाकर 12 नाम तय होना चाहिए था. नीतीश कुमार से ऐसी आशा न थी. वह सबको साथ लेकर चलते हैं. उन्होंने साथी दलों को विश्वास में न लिया इसका हमें दुख है."- जीतन राम मांझी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, हम

मिल बैठकर सुलझा लेंगे मामला
जीतन राम मांझी की नाराजगी को लेकर हाल ही में जदयू में शामिल हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. एनडीए के सभी नेता आपस में बैठकर मामले को सुलझा लेंगे.

गौरतलब है कि कल तक नीतीश कुमार द्वारा लिए जा रहे फैसले की जीतन राम माझी प्रशंसा कर रहे थे. नीतीश कुमार द्वारा विधान परिषद की 12 सीटों की घोषणा होते ही वह नाराज दिख रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि जीतन राम मांझी की नाराजगी किस हद तक आगे जाएगी या मामला इसी तरह समाप्त हो जाएगा.

पटना: राज्यपाल कोटे से विधान परिषद की 12 सीटों के नाम की घोषणा हो गई. बुधवार को सभी 12 पार्षदों ने शपथ भी ले ली. सीटों के नाम की घोषणा होते ही एनडीए में शामिल घटक दलों की नाराजगी साफ तौर पर देखी जा रही है. वीआईपी के साथ हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लिए गए फैसले पर एतराज जताने में लगे हुए हैं.

यह भी पढ़ें- किसानों की समस्या को लेकर वामदलों का प्रदर्शन, कहा- कृषि कानून के खिलाफ प्रस्ताव पारित करे सरकार

हम (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा "नीतीश कुमार ने जो फैसला लिया है वह गलत है. एनडीए में चार दल हैं और चारों दलों की सहमति से सरकार को कोई फैसला लेना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है."

देखें रिपोर्ट

"हम नीतीश कुमार का समर्थन कर रहे हैं और आगे भी करेंगे, लेकिन कहीं न कहीं गलती हुई है. एनडीए के चारों घटक दलों को बुलाकर 12 नाम तय होना चाहिए था. नीतीश कुमार से ऐसी आशा न थी. वह सबको साथ लेकर चलते हैं. उन्होंने साथी दलों को विश्वास में न लिया इसका हमें दुख है."- जीतन राम मांझी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, हम

मिल बैठकर सुलझा लेंगे मामला
जीतन राम मांझी की नाराजगी को लेकर हाल ही में जदयू में शामिल हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. एनडीए के सभी नेता आपस में बैठकर मामले को सुलझा लेंगे.

गौरतलब है कि कल तक नीतीश कुमार द्वारा लिए जा रहे फैसले की जीतन राम माझी प्रशंसा कर रहे थे. नीतीश कुमार द्वारा विधान परिषद की 12 सीटों की घोषणा होते ही वह नाराज दिख रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि जीतन राम मांझी की नाराजगी किस हद तक आगे जाएगी या मामला इसी तरह समाप्त हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.