पटना: बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का मानना है कि बिहार के लोगों की वजह से झारखंड में कोरोना संक्रमण का तेजी से प्रसार हो रहा है. इसको लेकर सीएम ने भारतीय रेलवे को पत्र लिखा कि ट्रेन नंबर 02365/02366 पटना-रांची जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन और ट्रेन नंबर 08183/08184 टाटा-दानापुर एक्सप्रेस से भारी संख्या में कोरोना के मरीज झारखंड आ रहे हैं.
13 जुलाई से इन ट्रेनों का परिचालन रद्द
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्र के माध्यम से रेलवे बोर्ड से यह अनुरोध किया कि इन स्पेशल ट्रेनों से आने वाले यात्रियों के कारण प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसीलिए संक्रमण की रफ्तार के रोकथाम के लिए अति आवश्यक है कि इन ट्रेनों के परिचालन पर स्थिति सुधरने तक पूरी तरह से रोक लगाई जाए. रेलवे बोर्ड ने भी मुख्यमंत्री के पत्र के आलोक में संज्ञान लिया है और अब 13 जुलाई से इन ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है.
पटना और गया के बीच चलेगी पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस
रेलवे बोर्ड ने 13 जुलाई से दानापुर से टाटा जाने वाली स्पेशल ट्रेन का परिचालन पूर्ण रूप से रद्द करने का निर्णय लिया है. वहीं, पटना-रांची जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. 13 जुलाई से पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस सिर्फ पटना और गया के बीच चलेगी. जबकि गया और रांची के बीच इसका परिचालन पूरी तरह रद्द रहेगा.
झारखंड के मुख्यमंत्री ने रेलवे बोर्ड को लिखा पत्र
जिस प्रकार से बिहार में हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले में इजाफा देखने को मिला है. जिसके बाद अब झारखंड में भी कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री अपने प्रदेश में कोरोना फैलने का मुख्य वजह बिहार से आने वाले यात्रियों को मान रहे हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री ने रेलवे बोर्ड को लिखे पत्र के माध्यम से अपना मत साफ जाहिर किया कि बिहार से इन दो ट्रेनों के माध्यम से आने वाले यात्रियों के कारण ही उनके प्रदेश में कोरोना बढ़ रहा है. रेलवे बोर्ड ने भी हेमंत सोरेन के पत्र को मान लिया है और अब 13 जुलाई से बिहार से झारखंड को जाने वाली कोई दैनिक ट्रेन नहीं रहेंगी.