पटना: राजधानी पटना के 98 गांवों में जीविका दीदी सर्वे कर रही हैं. मिशन अंत्योदय के तहत गांव में हुए विकास कार्यों का सर्वे हो रहा (Survey under Mission Antyodaya) है. मसौढ़ी प्रखंड के 17 पंचायतों के 98 गांव में सभी जीविका दीदी इन दिनों सरकार की आधारभूत सुविधाओं का 19 बिंदुओं पर जांज कर रही हैं. जिसको लेकर पंचायत स्तर पर जीविका दीदियों की टीम बनाई गई है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में पुलिस की वर्दी की सिलाई करेंगे जीविका दीदी, डीजीपी ने किया सिलाई केंद्र का शुभारंभ
सरकार की आत्मनिर्भर बनाने की पहल: मिशन अंत्योदय के तहत पिछले 3 साल के मुकाबले आधारभूत ढांचा लोगों के रहन-सहन में सुधार का आकलन करना है. जहां पर जीविका दीदी हर गांव में जाकर विभिन्न योजनाओं का सर्वे कर डाटा अपलोड कर सरकार के भेज रही हैं. इसके साथ जियो टैगिंग का भी सर्वेक्षण किया जा रहा है. आधारभूत सुविधाओं में कृषि, पशुपालन, मछली पालन, ग्रामीण आवास, शिक्षा, खेल, जल व पर्यावरण, लघु उद्योग, खादी ग्राम व कुटीर उद्योग, गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम सहित अन्य कार्यों का सर्वे किया जा रहा है.
ऑनलाइन रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी: एरिया को-ऑर्डिनेटर अमित कुमार ने बताया मिशन अंत्योदय के तहत पिछले 3 साल के मुकाबले आधारभूत ढांचा लोगों के रहन-सहन में सुधार का आकलन करना है. पूरे मसौढ़ी में 98 गांव का सर्वे किया जा रहा है. इससे स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं, जीविका दीदियों को लगाया गया है. इसके बाद रिपोर्ट ऑनलाइन तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी.
"लोगों के रहन-सहन में सुधार का आकलन करना है. पूरे मसौढ़ी में 98 गांव का सर्वे किया जा रहा है. इससे स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं, जीविका दीदी द्वारा कार्य शुरू किया जा रहा है. सर्वे की रिपोर्ट को ऑनलाइन तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी." -अमित कुमार, एरिया कोऑर्डिनेटर, मिशन अंत्योदय
"गांव-गांव में सरकार की योजनाओं का सर्वे कर रहे हैं. जिसमें कृषि, पशुपालन, मछली पालन, ग्रामीण आवास, शिक्षा, खेल आदि से जुड़ी योजनाओं की जानकारी इकट्ठा की जा रही है."- -सोमा देवी, जीविका दीदी,तिनेरी,मसौढ़ी