पटना: बिहार विधानसभा को लेकर एनडीए में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. लेकिन जेडीयू ने पहले फेज के 28 सीटों पर उम्मीदवारों को सिंबल बांट दिया है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार कुछ मंत्रियों के टिकट काटे जाने की तैयारी हो रही है. इन मंत्री और विधायकों का टिकट स्वास्थ्य, अधिक उम्र और दागी होने के कारण काटा जा रहा है. लेकिन पार्टी इन सबके परिजन को ही टिकट दे सकती है.
बता दें कि पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत, मंत्री नरेंद्र नारायण यादव का स्वास्थ्य और अधिक उम्र होने के कारण टिकट कट सकता है. इसके अलावा हरिनारायण सिंह का टिकट भी कट सकता है, वो काफी समय से बीमार चल रहे हैं और उनकी उम्र भी अधिक हो गई है. वहीं, कुछ दागी विधायकों के टिकट काटने की तैयारी है. सुत्रों के अनुसार अमरपुर के विधायक जनार्दन कुशवाहा के ऊपर मामला होने के कारण नीतीश कुमार ने उनके बेटे को जयंत को टिकट दिया है.
ददन यादव का काटा टिकट
इसके अलावा जेडीयू ने पहले फेज में डुमराव के विधायक ददन यादव का टिकट काट लिया गया है. आने वाले 2 फेज में कुछ और विधायकों का टिकट कटना तय है. हालांकि जेडीयू अधिकांश सिटिंग विधायकों को फिर से मौका दिया है. विधानसभा चुनाव 3 फेज में होना है. पहले फेज का चुनाव 28 अक्टूबर हो है और उसके लिए 8 अक्टूबर अंतिम दिन नॉमिनेशन का है.