ETV Bharat / state

राज्यसभा सांसदों पर कार्रवाई का JDU ने किया स्वागत, कहा-संसदीय गरिमा की रक्षा के लिए है जरूरी कदम

कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य विधेयक-2020, कृषक कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 को रविवार को राज्यसभा में मंजूरी दे दी गई है. लोकसभा में यह पहले ही पारित हो चुका है. विपक्ष लगातार इसे किसान विरोधी बता रहा है. वहीं, केंद्र सरकार इसे किसानों के हित में बता रही है.

jdu
jdu
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 1:02 PM IST

पटनाः किसानों के मुद्दे पर विपक्षी दलों ने रविवार को राज्य सभा में जमकर हंगामा किया था. इस ममाले में राज्य सभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने हंगामा करने वाले 8 सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की. जेडीयू ने सांसदों पर हुई कार्रवाई को सही बताया है. पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि संजय सिंह सहित 8 सांसदों पर हुई कार्रवाई स्वागत योग्य है.

संसदीय गरिमा की रक्षा
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के साथ किए गए दुर्व्यवहार के बाद यह संसदीय गरिमा की रक्षा के लिए जरूरी कदम है. उन्होंने कहा कि राज्य सभा में कल की घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी. उपसभापति के साथ किए गए असंसदीय और अभद्रता की जितनी निंदा की जाए वह कम ही होगा.

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन

मुख्यमंत्री ने किया था ट्वीट
राजीव रंजन ने कहा कि सभापति एम वेंकैया नायडू ने संसदीय परंपरा की गरिमा के लिए कदम उठाते हुए जो बात कही वह स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई उदाहरण बन सके यह उम्मीद है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ट्वीट कर राज्यसभा की घटना की निंदा की थी. एनडीए के कई नेताओं ने भी सभापति की ओर से की गई कार्रवाई का स्वागत किया है.

उपसभापति के साथ दुर्व्यवहार
बता दें कि संसद के मानसून सत्र के सातवें दिन 20 सितंबर को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि विधेयकों को सदन में पेश किया. जिसपर चर्चा के बाद वोटिंग के दौरान विपक्ष के सांसदों ने बिल का विरोध जताया और उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के साथ दुर्व्यवहार किया.

पटनाः किसानों के मुद्दे पर विपक्षी दलों ने रविवार को राज्य सभा में जमकर हंगामा किया था. इस ममाले में राज्य सभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने हंगामा करने वाले 8 सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की. जेडीयू ने सांसदों पर हुई कार्रवाई को सही बताया है. पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि संजय सिंह सहित 8 सांसदों पर हुई कार्रवाई स्वागत योग्य है.

संसदीय गरिमा की रक्षा
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के साथ किए गए दुर्व्यवहार के बाद यह संसदीय गरिमा की रक्षा के लिए जरूरी कदम है. उन्होंने कहा कि राज्य सभा में कल की घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी. उपसभापति के साथ किए गए असंसदीय और अभद्रता की जितनी निंदा की जाए वह कम ही होगा.

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन

मुख्यमंत्री ने किया था ट्वीट
राजीव रंजन ने कहा कि सभापति एम वेंकैया नायडू ने संसदीय परंपरा की गरिमा के लिए कदम उठाते हुए जो बात कही वह स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई उदाहरण बन सके यह उम्मीद है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ट्वीट कर राज्यसभा की घटना की निंदा की थी. एनडीए के कई नेताओं ने भी सभापति की ओर से की गई कार्रवाई का स्वागत किया है.

उपसभापति के साथ दुर्व्यवहार
बता दें कि संसद के मानसून सत्र के सातवें दिन 20 सितंबर को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि विधेयकों को सदन में पेश किया. जिसपर चर्चा के बाद वोटिंग के दौरान विपक्ष के सांसदों ने बिल का विरोध जताया और उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के साथ दुर्व्यवहार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.