ETV Bharat / state

हर घर तक पहुंच चुकी है बिजली, अब लालटेन की जरूरत नहीं- मंत्री नीरज कुमार - har ghar bijli yojna

मंत्री नीरज कुमार ने कहा है कि बिहार में बिजली घर-घर पहुंच गई है. ऐसे में लालटेन की कोई जरूरत नहीं रह गई है. उम्मीद है जनता 2020 में एक बार फिर से नीतीश कुमार को मौका देगी.

मंत्री नीरज कुमार
मंत्री नीरज कुमार
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 10:13 PM IST

पटनाः जेडीयू मंत्री नीरज कुमार ने रविवार को बिजली के क्षेत्र में नीतीश सरकार की उपलब्धियों को मीडिया के सामने गिनाया. उन्होंने कहा कि 2005 से अभी तक बिजली के बजट से लेकर इसकी की उपलब्धता और उपभोक्ताओं की संख्या में कई गुना वृद्धि हुई है. आज बिजली घर-घर पहुंच चुकी है और केंद्र सरकार भी नीतीश कुमार के इस योजना को पूरे देश में लागू करना चाहती है. मंत्री ने आरजेडी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिजली घर-घर पहुंच गई है, अब लालटेन की कोई जरूरत नहीं रह गई है.

विपक्ष से सवाल
नीरज कुमार ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड अलग होने से पहले जब कोयला खदान था. तब भी बिजली की उपलब्धता हर घर तक नहीं हो सकी थी. लेकिन नीतीश कुमार ने इसे संकल्प के रूप में लिया और हर घर बिजली योजना शुरू की. आज हर घर तक बिजली पहुंच चुकी है. नीरज ने कहा कि साल 1889 में राजीव गांधी ने बिहार को दस हजार करोड़ का विशेष पैकेज दिया था. उस पैकेज से बिजली के क्षेत्र में काम करना था. विपक्ष का जबाव देना चाहिए कि विशेष पैकेज के बाद भी बिजली की हालत क्यों नहीं सुधर पाई थी.

'चारो तरफ हो रही बिहार की बिजली योजना की तारीफ'
मंत्री ने कहा कि 2005 से पहले की तुलना में आज बिजली विभाग के बजट में 200 गुना से भी अधिक की बढ़ोतरी हुई है. बिजली के क्षेत्र में बिहार ने जो उपलब्धि हासिल की है. उसकी सराहना हर जगह हो रही है. नीति आयोग ने भी ट्रांसमिशन से लेकर हर क्षेत्र में बिहार सरकार ने जो काम किया है, उसकी तारीफ की है. केंद्र सरकार ने हर घर बिजली योजना को प्रयोग के तौर पर पूरे देश में लागू करने की घोषणा की है. यह बिहार के लिए बड़ी बात है.

'किसान को सस्ती बिजली'
नीरज ने कहा कि 2005 से पहले बिजली की हालात यह की लोग बिजली के तार पर कपड़ा सुखाते थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हजारों किलोमीटर जर्जर तारों को बदला और सरकार इस पर लगातार काम कर रही है. पहली बार सब्सिडी की शुरुआत नीतीश कुमार ने ही की. पहले लोग नरसंहार तो जानते थे, लेकिन सब्सिडी नहीं जानते थे. किसानों को सस्ती बिजली दी जा रही है.

जेडीयू मंत्री ने कहा कि आज हर घर तक बिजली पहुंच चुका है. ऐसे में अब लालटेन की कोई जरूरत नहीं रह गई है. बिजली के क्षेत्र में नीतीश सरकार ने जो काम किया है, उम्मीद है जनता 2020 के चुनाव में एक बार फिर से मौका देगी.

पेश है रिपोर्ट

गिनाई जा रही सरकार की उपलब्धियां
जेडीयू की ओर से पार्टी कार्यालय में लगातार नीतीश सरकार के विकास कार्यों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा रही है. यह सिलसिला लगातार 7 दिनों तक चलेगा. जिसमें अलग-अलग विभागों की उपलब्धियों को पार्टी के मंत्रियों के माध्यम से गिनाने की कोशिश की जा रही है.

पटनाः जेडीयू मंत्री नीरज कुमार ने रविवार को बिजली के क्षेत्र में नीतीश सरकार की उपलब्धियों को मीडिया के सामने गिनाया. उन्होंने कहा कि 2005 से अभी तक बिजली के बजट से लेकर इसकी की उपलब्धता और उपभोक्ताओं की संख्या में कई गुना वृद्धि हुई है. आज बिजली घर-घर पहुंच चुकी है और केंद्र सरकार भी नीतीश कुमार के इस योजना को पूरे देश में लागू करना चाहती है. मंत्री ने आरजेडी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिजली घर-घर पहुंच गई है, अब लालटेन की कोई जरूरत नहीं रह गई है.

विपक्ष से सवाल
नीरज कुमार ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड अलग होने से पहले जब कोयला खदान था. तब भी बिजली की उपलब्धता हर घर तक नहीं हो सकी थी. लेकिन नीतीश कुमार ने इसे संकल्प के रूप में लिया और हर घर बिजली योजना शुरू की. आज हर घर तक बिजली पहुंच चुकी है. नीरज ने कहा कि साल 1889 में राजीव गांधी ने बिहार को दस हजार करोड़ का विशेष पैकेज दिया था. उस पैकेज से बिजली के क्षेत्र में काम करना था. विपक्ष का जबाव देना चाहिए कि विशेष पैकेज के बाद भी बिजली की हालत क्यों नहीं सुधर पाई थी.

'चारो तरफ हो रही बिहार की बिजली योजना की तारीफ'
मंत्री ने कहा कि 2005 से पहले की तुलना में आज बिजली विभाग के बजट में 200 गुना से भी अधिक की बढ़ोतरी हुई है. बिजली के क्षेत्र में बिहार ने जो उपलब्धि हासिल की है. उसकी सराहना हर जगह हो रही है. नीति आयोग ने भी ट्रांसमिशन से लेकर हर क्षेत्र में बिहार सरकार ने जो काम किया है, उसकी तारीफ की है. केंद्र सरकार ने हर घर बिजली योजना को प्रयोग के तौर पर पूरे देश में लागू करने की घोषणा की है. यह बिहार के लिए बड़ी बात है.

'किसान को सस्ती बिजली'
नीरज ने कहा कि 2005 से पहले बिजली की हालात यह की लोग बिजली के तार पर कपड़ा सुखाते थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हजारों किलोमीटर जर्जर तारों को बदला और सरकार इस पर लगातार काम कर रही है. पहली बार सब्सिडी की शुरुआत नीतीश कुमार ने ही की. पहले लोग नरसंहार तो जानते थे, लेकिन सब्सिडी नहीं जानते थे. किसानों को सस्ती बिजली दी जा रही है.

जेडीयू मंत्री ने कहा कि आज हर घर तक बिजली पहुंच चुका है. ऐसे में अब लालटेन की कोई जरूरत नहीं रह गई है. बिजली के क्षेत्र में नीतीश सरकार ने जो काम किया है, उम्मीद है जनता 2020 के चुनाव में एक बार फिर से मौका देगी.

पेश है रिपोर्ट

गिनाई जा रही सरकार की उपलब्धियां
जेडीयू की ओर से पार्टी कार्यालय में लगातार नीतीश सरकार के विकास कार्यों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा रही है. यह सिलसिला लगातार 7 दिनों तक चलेगा. जिसमें अलग-अलग विभागों की उपलब्धियों को पार्टी के मंत्रियों के माध्यम से गिनाने की कोशिश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.