ETV Bharat / state

'विधानसभा चुनाव परिणामों का लोकसभा चुनाव 2024 में कोई असर नहीं, गलतफहमी ना पालें' : जेडीयू - बिहार प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा

Lok sabha Election 2024 : बीजेपी की तीन राज्यों में प्रचंड जीत को जीडेयू लोकसभा चुनावों पर कोई असर नहीं देख रही है. जेडीयू ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 राष्ट्रीय मुद्दों पर लड़ा जाएगा. इसलिए इसका तीन राज्यों में बीजेपी की जीत का कोई असर नहीं पड़ने वाला है. पढे़ं पूरी खबर-

उमेश कुशवाहा, जेडीयू, प्रदेश अध्यक्ष
उमेश कुशवाहा, जेडीयू, प्रदेश अध्यक्ष
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 3, 2023, 9:48 PM IST

पटना : रविवार को आए 4 राज्यों के चुनाव-परिणामों पर बिहार प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमारी पार्टी मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, और छत्तीसगढ़ के जनादेश का सम्मान करती हैं. लेकिन, इन परिणामों से अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. इसलिए भाजपा कोई गलतफहमी में न रहे. तेलंगाना में तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता ने नकार दिया है, इसलिए मोदी लहर जैसी कोई बात नहीं है.

'2024 पर नतीजों का कोई असर नहीं' : उमेश कुशवाहा ने कहा कि मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए भाजपा और तेलंगाना के लिए कांग्रेस को बधाई. इन राज्यों से मिले परिणाम ने स्पष्ट कर दिया कि जनता के मन में क्या है. उसे किसी सर्वे या एग्जिट पोल से पूरी तरह नहीं जाना जा सकता. विधानसभा चुनावों में राज्यों के अपने मुद्दे और समीकरण होते हैं. राष्ट्रीय मुद्दे एक हद तक ही इन्हें प्रभावित कर पाते हैं. इन परिणामों से 2024 के लोकसभा चुनाव का अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी. वहां मुकाबला इंडिया और एनडीए गठबंधन का होगा. तब के मुद्दे, समीकरण भी अलग होंगे, रणनीति भी अलग स्तर की होगी और तैयारी भी अलग दमखम से की जाएगी.

राष्ट्रीय मुद्दों पर लड़ा जाएगा 2024 का चुनाव : फिलहाल के लिए भाजपा भले ही खुश हो ले, लेकिन उसकी अग्निपरीक्षा 2024 में होनी है. उस चुनाव में अपना सिंहासन बचाना बहुत मुश्किल होगा उसके लिए. विधानसभा के चुनाव मूल रूप से स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाते हैं. मौजूदा समय में देशव्यापी स्तर पर जनता के सामने कई अन्य गंभीर समस्याएं हैं. जिसको लेकर देश का आम आदमी परेशान है.

''हमारा एकमात्र उद्देश्य केंद्र की सत्ता से भाजपा हटाना है. इसी एकमात्र उद्देश्य के लिए इंडिया गठबंधन का निर्माण हुआ है. हमें पूरी आशा है कि हम 2024 में भाजपा को हटाने में कामयाब होंगे. तेलंगाना की जनता ने भाजपा को पूरे तौर से नकार दिया है. यह इस बात का संकेत है कि देश में मोदी लहर नाम की कोई चीज नहीं है.'' - उमेश कुशवाहा, जेडीयू, प्रदेश अध्यक्ष

ये भी पढ़ें-

पटना : रविवार को आए 4 राज्यों के चुनाव-परिणामों पर बिहार प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमारी पार्टी मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, और छत्तीसगढ़ के जनादेश का सम्मान करती हैं. लेकिन, इन परिणामों से अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. इसलिए भाजपा कोई गलतफहमी में न रहे. तेलंगाना में तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता ने नकार दिया है, इसलिए मोदी लहर जैसी कोई बात नहीं है.

'2024 पर नतीजों का कोई असर नहीं' : उमेश कुशवाहा ने कहा कि मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए भाजपा और तेलंगाना के लिए कांग्रेस को बधाई. इन राज्यों से मिले परिणाम ने स्पष्ट कर दिया कि जनता के मन में क्या है. उसे किसी सर्वे या एग्जिट पोल से पूरी तरह नहीं जाना जा सकता. विधानसभा चुनावों में राज्यों के अपने मुद्दे और समीकरण होते हैं. राष्ट्रीय मुद्दे एक हद तक ही इन्हें प्रभावित कर पाते हैं. इन परिणामों से 2024 के लोकसभा चुनाव का अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी. वहां मुकाबला इंडिया और एनडीए गठबंधन का होगा. तब के मुद्दे, समीकरण भी अलग होंगे, रणनीति भी अलग स्तर की होगी और तैयारी भी अलग दमखम से की जाएगी.

राष्ट्रीय मुद्दों पर लड़ा जाएगा 2024 का चुनाव : फिलहाल के लिए भाजपा भले ही खुश हो ले, लेकिन उसकी अग्निपरीक्षा 2024 में होनी है. उस चुनाव में अपना सिंहासन बचाना बहुत मुश्किल होगा उसके लिए. विधानसभा के चुनाव मूल रूप से स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाते हैं. मौजूदा समय में देशव्यापी स्तर पर जनता के सामने कई अन्य गंभीर समस्याएं हैं. जिसको लेकर देश का आम आदमी परेशान है.

''हमारा एकमात्र उद्देश्य केंद्र की सत्ता से भाजपा हटाना है. इसी एकमात्र उद्देश्य के लिए इंडिया गठबंधन का निर्माण हुआ है. हमें पूरी आशा है कि हम 2024 में भाजपा को हटाने में कामयाब होंगे. तेलंगाना की जनता ने भाजपा को पूरे तौर से नकार दिया है. यह इस बात का संकेत है कि देश में मोदी लहर नाम की कोई चीज नहीं है.'' - उमेश कुशवाहा, जेडीयू, प्रदेश अध्यक्ष

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.