पटना: 10 जनवरी 2021 को सुबह 10:30 बजे से जदयू मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में पार्टी की राज्य कार्यकारिणी और राज्य परिषद की संयुक्त बैठक होगी. प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचन्द्र प्रसाद सिंह (आरसीपी सिंह) उपस्थित रहेंगे.
हारे हुए विधायकों को भी बुलाया गया
प्रदेश महासचिव अनिल कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 10 जनवरी की बैठक में राज्य कार्यकारिणी और राज्य परिषद के सभी सदस्यों को बुलाया गया है. बैठक में लोकसभा व राज्यसभा के सांसद, विधायक, विधान पार्षद, क्षेत्रीय प्रभारी, बिहार से राष्ट्रीय परिषद के सदस्य, सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष और सभी प्रदेश प्रवक्ताओं के साथ विधानसभा चुनाव के सभी उम्मीदवारों को बुलाया गया है. विधानसभा चुनाव हारने वाले विधायक भी बैठक में आएंगे.
संगठन को सशक्त बनाने की बनेगी रणनीति
नए साल में हो रही इस बैठक में संगठन को और सशक्त और धारदार बनाने की रणनीति बनाई जानी है. पिछले साल 26-27 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की बैठक हुई थी, जिसमें पार्टी ने कई फैसले लिए थे. अब नए साल में राज्य कार्यकारिणी और परिषद की अहम बैठक होने जा रही है- अनिल कुमार, प्रदेश महासचिव, जदयू